हरिद्वार:पुलिस टीम पर फायरिंग करके फरार हुए आरोपी को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचा. सिपाही की आंख पर गुलेल से पत्थर मारने वाला एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया चुका है. पुलिस अब पकड़े गए आरोपी की अपराधिक कुंडली खंगाल रही है.
बता दें कि हरिद्वार के शिवालिक नगर इलाके में करीब 7 माह पहले रात्रि गश्त पर निकले सिपाहियों पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था. इस मामले में एक सिपाही की आंख पर गुलेल से पत्थर लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में शुक्रवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पत्थर मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था. इस मुठभेड़ में 2 बदमाशों ने पुलिस पर शुक्रवार को फायरिंग भी की थी. मौके का फायदा उठाकर दूसरा आरोपी फरार हो गया था, जिसकी तलाश पुलिस शुक्रवार से ही कर रही थी.
पढ़ें-ऋषिकेश में चरस तस्करी में बीए योग का छात्र गिरफ्तार, भेजा जेल