रुड़कीः कोरोना की चैन तोड़ने के लिए वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. शहरों से लेकर गांव, देहात तक वैक्सीनेशन और कोविड टेस्ट कैंप लगाकर स्वास्थ्यकर्मी लोगों का कोविड टेस्ट करा रहे हैं. इसी कड़ी में लंढौरा के शिकारपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच की गई. जहां बड़ी संख्या में लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए. जिसको देखते हुए टेस्टिंग बढ़ाई गई तो ग्रामीणों ने टीम का विरोध किया.
ग्रामीणों का आरोप है कि बिना लक्षण के लोग पॉजिटिव दिखाए गए. ग्रामीणों ने टेस्टिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए टीम के साथ बदसलूकी की. दरअसल शिकारपुर गांव में सोमवार को जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव वालों ने अभद्रता करते हुए टीम को गांव से भगा दिया. डरी सहमी स्वास्थ्य विभाग की टीम भागकर PHC लंढौरा पहुंची और पूरी जानकारी दी.
साथ ही घटना की जानकारी अपर उपजिलाधिकारी रुड़की व आला अधिकारियों को भी दी गई. गांव वालों का आरोप है कि आशा वर्करों के कारण गांव में कोरोना फैला है. 12 जून को हुई 125 व्यक्तियों में से 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गांव में 44 लोग कोरोना संक्रमण हो गए हैं.