उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के लिए गाड़ी जमा करा रही थी महिला अधिकारी, वाहन स्वामी ने कर दी बदसलूकी

हरिद्वार में पंचायत चुनाव के लिए गाड़ी जमा करा रही महिला अधिकारी के साथ वाहन स्वामी ने बदतमीजी की. काफी समझाने के बाद ये वाहन स्वामी माना और उसने अपनी गाड़ी जमा कराई. इस दौरान वहां अफरा तफरी का माहौल रहा.

Haridwar News
हरिद्वार समाचार

By

Published : Sep 16, 2022, 9:20 AM IST

हरिद्वार: जिला पंचायत चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे वैसे अधिकारियों की जिम्मेदारी भी बढ़ रही है. चुनाव के दौरान सहायक संभागीय परिवहन विभाग शहर से टैक्सी गाड़ियां एकत्रित कर प्रशासन को सौंप रहा है. गुरुवार को जब विभागीय अधिकारी गाड़ियां अपने कब्जे में ले रही थी तो एक गाड़ी के चालक ने महिला अधिकारी के साथ बदसलूकी कर दी. महिला अधिकारी ने सिर्फ उसे गाड़ी जमा कराने की बात कही थी, जिस पर वह भड़क गया और जमकर अभद्रता की.

बता दें कि जिला पंचायत चुनाव के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को टैक्सी गाड़ियां उपलब्ध कराई जानी हैं. इसके लिए विभाग की चार टीमें गाड़ियां अधिग्रहण कर रही हैं. इनमें से परिवहन कर अधिकारी वरुणा सैनी भी चुनाव में लगने वाली गाड़ियों को कब्जे में लेने हरिद्वार गई थीं. इसी दौरान मौके पर एकत्र हुए कुछ गाड़ियों के स्वामियों और चालकों ने गाड़ी देने से इंकार कर दिया.

इन लोगों का कहना था कि आने वाले दिनों में अब चारधाम यात्रा सीजन दोबारा चलना है. ऐसे में गाड़ियां यदि वे प्रशासन को चुनाव के लिए दे देंगे तो उनका काम धंधा पूरी तरह से चौपट हो जाएगा. इसी दौरान बताया जा रहा है कि एक टैक्सी चालक गुस्से में आ गया. उसने वरुणा सैनी के साथ मौके पर ही जमकर अभद्रता की. अधिकारी ने उसे सरकारी काम का हवाला भी दिया लेकिन बताया जा रहा है कि उसने किसी की एक न सुनी. जिसके बाद कुछ यूनियन के पदाधिकारियों ने उसे शांत किया और समझाया, जिसके बाद वह गाड़ी देने को राजी हो गया.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार पंचायत चुनाव में अवैध शराब पर पुलिस लगाएगी रोक, ड्रोन से रखी जाएगी नजर

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रत्नाकर सिंह ने बताया कि जिस तरह वाहन स्वामियों और ड्राइवरों की मजबूरी है, वैसे ही विभाग की भी अपनी मजबूरी है. चुनाव संपन्न कराने के लिए एआरटीओ विभाग द्वारा हमेशा से गाड़ियां दी जाती रही हैं. इस बार भी चुनाव के लिए गाड़ियां दी जानी थी. इसी को लेकर गाड़ियों का अधिग्रहण किया जा रहा है. लेकिन कुछ लोगों ने आज एक महिला अधिकारी के साथ बदसलूकी की. हालांकि बाद में वह मान गया. इस संबंध में कोतवाली हरिद्वार पुलिस को सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details