उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गर्मी से बचने के लिए गंगनहर में 'मौत की छलांग' लगा रहे नाबालिग

गंगनहर में इन दिनों 13 से 14 साल की उम्र के बच्चे नदी के ऊपर बने पुलों से छलांग लगा रहे है. ये बच्चे पुल से स्टंट करने से भी नहीं चूकते, लेकिन अभी तक प्रशासन और पुलिस की तरफ से इन्हें रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं.

Gang Nahar Roorkee

By

Published : May 30, 2019, 6:06 PM IST

Updated : May 30, 2019, 7:07 PM IST

रुड़की:उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. बढ़ते तापमान ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ऐसे में लोग गर्मी से बचने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं, लेकिन रुड़की में गर्मी से निजात पाने के लिए कुछ बच्चे अपनी जान खरते में डालकर पुल से गंगनहर में मौत की छलांग लगा रहे हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं टॉपर अनंता सकलानी से ईटीवी भारत की खास बातचीत

रुड़की में गंगनहर शहर के बीचों-बीच से गुजर रही है. गंगनहर में इन दिनों 13 से 14 साल की उम्र के बच्चे नदी के ऊपर बने पुलों से छलांग लगा रहे है. ये बच्चे पुल से स्टंट करने से भी नहीं चूकते, लेकिन अभी तक प्रशासन और पुलिस की तरफ से इन्हें रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं.

'मौत की छलांग' लगा रहे नाबालिग

हालांकि प्रशासन ने नहर में नहाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. शहर में कई जगहों पर घाट बनाए गए है, जहां लोहे की रेलिंग और जंजीर लगाई गई है. ताकि नहाने के दौरान यहां किसी तरह का कोई हादस न हो. बावजूद इसके ये बच्चे पुल से नदी में छलांग लगा रहे हैं.

पढ़ें-मैदानी इलाकों में छाया पहाड़ी फलों का स्वाद, डिमांड ज्यादा उत्पादन कम

जिस पुल से ये बच्चे नदी में कूद रहे हैं उसकी ऊंचाई करीब 40 से 50 फीट है. अगर प्रशासन और पुलिस थोड़ी सख्ती दिखाए तो इन बच्चों को ऐसे स्टंट करने से रोका जा सकता है. ईटीवी भारत ने जब इस बारे में एसपी देहात नवनीत सिंह से बात की तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने कहा कि चेतक पुलिस को नहर में नहाने के दौरान खतरनाक स्टंट करने से रोकने के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिनका इस बार सख्ती से पालन होगा. अगर कोई नियम विरुद्ध जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 30, 2019, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details