उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुनर्स्थापित होगा ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा, अल्पसंख्यक आयोग ने गठित की कमेटी - gyan godri gurdwara in Haridwar

ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे की मांग पर अल्पसंख्यक आयोग ने समिति गठित करने के निर्देश दिये हैं.

minorities-commission-constituted-a-committee-to-restore-gyan-goddi-gurdwara-in-haridwar
पुनर्स्थापित होगा ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा

By

Published : Dec 1, 2021, 6:19 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे की मांग का अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान लिया है. हरिद्वार पहुंचे अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने इस मामले में आज जिला प्रशासन और सिख समुदाय के लोगों के साथ बैठक की. उन्होंने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया. कमेटी 1 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंपेगी.

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, भारत सरकार के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा, आज हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने को अटल बिहारी वाजपेयी अतिथि गृह में एक बैठक आयोजित की. बैठक में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों से अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक वर्गों के निचले स्तर तक पहुंचाने के निर्देश दिये.

पुनर्स्थापित होगा ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा

पढ़ें-CM धामी का पौड़ी दौरा आज, एक अरब की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

साथ ही बैठक में लंबे समय से चल रहे ज्ञान गोदड़ी विवाद के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई. जिसमें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा के सम्बन्ध में जिलाधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में एक कमेटी गठन करने के निर्देश दिए. ये कमेटी आपसी बातचीत के आधार पर मामले को सुलझाने का प्रयास करेगी. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया वह भी चाहते हैं कि काफी लंबे से चले आ रहे इस विवाद को खत्म किया जाये. अब उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इसे खत्म कर लिया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

Haridwar

ABOUT THE AUTHOR

...view details