हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे की मांग का अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान लिया है. हरिद्वार पहुंचे अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने इस मामले में आज जिला प्रशासन और सिख समुदाय के लोगों के साथ बैठक की. उन्होंने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया. कमेटी 1 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंपेगी.
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, भारत सरकार के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा, आज हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने को अटल बिहारी वाजपेयी अतिथि गृह में एक बैठक आयोजित की. बैठक में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों से अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक वर्गों के निचले स्तर तक पहुंचाने के निर्देश दिये.