उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार से लापता नाबालिग लड़की पांच दिन बाद जोधपुर में मिली, वकील का बेटा गिरफ्तार - हरिद्वार अपडेट न्यूज

हरिद्वार से लापता नाबालिग लड़की को पुलिस ने पांच दिन बाद जोधपुर से ढूंढ लिया है. साथ ही युवती को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

minor-missing-from-haridwar-recovered-from-jodhpur-after-five-days
हरिद्वार से लापता नाबालिग पांच दिन बाद जोधपुर से बरामद

By

Published : Feb 4, 2022, 4:05 PM IST

हरिद्वार: 31 जनवरी से लापता एक नाबालिग लड़की को आखिरकार ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने पांच दिन की कड़ी मशक्कत के बाद राजस्थान से सकुशल ढूंढ लिया है. पुलिस ने नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले आरोपी अधिवक्ता पुत्र को भी गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस टीम लड़की एवं आरोपी युवक को हरिद्वार ला रही है. जिसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बीती 30 जनवरी से ज्वालापुर कोतवाली पुलिस दो नाबालिग लड़कियों को दिन-रात तलाशने में जुटी हुई थी. एक युवती 30 तो एक 31 जनवरी से लापता है. इनमें से 31 जनवरी को लापता हुई एक युवती को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने राजस्थान के जोधपुर शहर से सकुशल ढूंढ लिया है.

पढ़ें-खटीमा में बारिश के बीच छाता लेकर सीएम धामी का डोर टू डोर कैंपेन, लगाया 60 पार का नारा

आरोप है कि इस लड़की को पांडेवाला ज्वालापुर निवासी रोहन शर्मा पुत्र सुनील कुमार शर्मा, 31 जनवरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था. इसकी शिकायत लड़की के परिजनों ने कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज कराई थी. तभी से पुलिस की एक टीम लड़की और आरोपी युवक की तलाश में लगी हुई थी. मोबाइल सर्विलांस के जरिए पुलिस को युवक की लोकेशन गुरुवार रात को जोधपुर राजस्थान में मिली. जिसके बाद जोधपुर पुलिस से संपर्क किया गया. जोधपुर पुलिस ने दोनों को ढूंढ लिया. अब ज्वालापुर पुलिस की एक टीम दोनों को लेने जोधपुर रवाना की गई है. टीम शनिवार सुबह तक दोनों को लेकर हरिद्वार पहुंच जाएगी.

अधिवक्ता का है बेटा है आरोपी:नाबालिग को भगाने का जिस युवक पर आरोप है वह स्वयं कानून की पढ़ाई कर रहा है. उसके पिता खुद एक वरिष्ठ अधिवक्ता होने के साथ कानून के जानकार हैं.

पढ़ें-बीजेपी के चक्रव्यूह में अभिमन्यु की तरह नहीं अर्जुन की तरह लड़ूंगा, पांडव जीतेंगे- हरीश रावत


मां बाप व बेटे पर मुकदमा: ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में कानून की पढ़ाई कर रहे युवक पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही माता-पिता को भी इसमें आरोपी बनाया गया है. रिपोर्ट में माता-पिता पर बेटे को नाबालिग लड़की भगाने में मदद करने का आरोप है.

पढ़ें-कल उत्तराखंड आएंगे राहुल गांधी, हरिद्वार में करेंगे गंगा आरती, रैली के साथ किसानों से भी होगी बात

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने भले ही एक लापता नाबालिग लड़की को राजस्थान से सकुशल ढूंढ लिया हो, लेकिन 30 जनवरी से लापता दूसरी नाबालिक लड़की को ढूंढा जाना अभी बाकी है. हालांकि, पुलिस इस लड़की की तलाश में सहारनपुर, मेरठ सहित कई इलाकों में दबिश दे रही है. लेकिन, अभी तक इस उसका कोई पता नहीं चला है. हालांकि पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस लड़की को भी ढूंढ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details