हरिद्वार: 31 जनवरी से लापता एक नाबालिग लड़की को आखिरकार ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने पांच दिन की कड़ी मशक्कत के बाद राजस्थान से सकुशल ढूंढ लिया है. पुलिस ने नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले आरोपी अधिवक्ता पुत्र को भी गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस टीम लड़की एवं आरोपी युवक को हरिद्वार ला रही है. जिसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बीती 30 जनवरी से ज्वालापुर कोतवाली पुलिस दो नाबालिग लड़कियों को दिन-रात तलाशने में जुटी हुई थी. एक युवती 30 तो एक 31 जनवरी से लापता है. इनमें से 31 जनवरी को लापता हुई एक युवती को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने राजस्थान के जोधपुर शहर से सकुशल ढूंढ लिया है.
पढ़ें-खटीमा में बारिश के बीच छाता लेकर सीएम धामी का डोर टू डोर कैंपेन, लगाया 60 पार का नारा
आरोप है कि इस लड़की को पांडेवाला ज्वालापुर निवासी रोहन शर्मा पुत्र सुनील कुमार शर्मा, 31 जनवरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था. इसकी शिकायत लड़की के परिजनों ने कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज कराई थी. तभी से पुलिस की एक टीम लड़की और आरोपी युवक की तलाश में लगी हुई थी. मोबाइल सर्विलांस के जरिए पुलिस को युवक की लोकेशन गुरुवार रात को जोधपुर राजस्थान में मिली. जिसके बाद जोधपुर पुलिस से संपर्क किया गया. जोधपुर पुलिस ने दोनों को ढूंढ लिया. अब ज्वालापुर पुलिस की एक टीम दोनों को लेने जोधपुर रवाना की गई है. टीम शनिवार सुबह तक दोनों को लेकर हरिद्वार पहुंच जाएगी.