रुड़कीःसिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में चाऊमीन लेने जा रही किशोरी से छेड़छाड़ (Minor Girl Molestation in Roorkee) का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगा है. वहीं, पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. उधर, युवक के परिजन आरोपों को फर्जी बता रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गांव की किशोरी मंगलवार की रात को गांव में ही स्थित एक दुकान पर चाऊमीन लेने के लिए जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में गांव के ही एक युवक ने मौका पाकर उसे दबोच लिया. आरोप है कि युवक ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर दी. किशोरी ने जब विरोध किया तो युवक ने धमकी दे दी. किसी तरह से किशोरी आरोपी से बचकर अपने घर पहुंची. किशोरी ने घर आकर परिजनों को आपबीती बताई. जिसे सुन परिजन आग बबूला हो गए.