रुड़की:गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक नाबालिग युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. वहीं, युवती के लापता होने के बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने पुलिस से बच्ची को तलाशने की मांग की है. परिजनों ने कलियर थाना क्षेत्र के एक युवक पर अपना शक जताया है, जो पहले भी युवती को अपने साथ भगा ले गया था. ऐसे में पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.
पीड़ित परिजनों ने बताया कि बच्ची की उम्र करीब 16 वर्ष है, जिसे पूर्व में बहला फुसलाकर कलियर थाना क्षेत्र के हकीमपुर तुर्रा गांव का एक युवक अपने साथ ले गया था. उन्हें जब इस मामले की जानकारी मिली तो परिजन युवक के घर पहुंचे, जहां पर दोनों परिवार के बीच युवक युवती के बालिग होने पर निकाह की बात तय हुई. जिसके बाद परिजन युवती को अपने साथ घर ले आए. वहीं, अब किशोरी एक बार फिर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है, जिसे परिजनों द्वारा काफी तलाशा गया लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल सका.