उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सात फेरे लेने से पहले ही मंडप से दूल्हा-दुल्हन को उठा ले गई पुलिस, जानिए पूरा मामला - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक शादी समारोह चर्चा का विषय बनी हुई है. क्योंकि जब दूल्हा-दुल्हन फेरे लेने की तैयारी कर रहे थे, तभी पुलिस वहां पहुंच गई और शादी को रुकवा दिया है. इतना ही नहीं पुलिस दुल्हन को अपने साथ भी ले गई.

roorkee
कॉन्सेप्ट इमेज,

By

Published : Apr 21, 2022, 8:44 PM IST

रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में दूल्हा-दुल्हन फेरे लेने की तैयारी कर ही रहे थे कि तभी मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस को जानकारी मिली थी कि जिस लड़की की शादी हो रही थी, वो नाबालिग है. इसीलिए पुलिस ने इस शादी को रुकवा दिया है. हालांकि परिजनों के काफी देर हंगामा करने के बाद भी जब बात नहीं तो पुलिस दूल्हे और दुल्हन को अपने साथ ले गई.

जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को शादी समारोह का आयोजन किया गया था. बारातियों के स्वागत के बाद फेरे की तैयारी चल रही थी कि तभी वहां अचानक पुलिस आ धमकी. पुलिस को देख सभी को होश उड़ गए. पुलिस ने बताया कि उन्हें दुल्हन के नाबालिग होने की सूचना मिली है. हालांकि दुल्हन के घरवालों का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है. दुल्हन बालिग है.
पढ़ें-पुणे की युवती से फेसबुक पर दोस्ती हरिद्वार के युवक को पड़ी भारी, मांगे दो लाख रुपए

पुलिस ने मौके पर ही दुल्हन की जन्मतिथि से जुड़े प्रमाण मांगे तो परिजन एक-दूसरे का मुंह देखने लगे. जब पुलिस को दुल्हन की उम्र से जुड़ा कोई कागज नहीं मिला तो उन्होंने शादी को रोकने के लिए कहा. इसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया. हंगामा बढ़ा तो पुलिस दुल्हन और दुल्हे को अपने साथ ले गई.

वहीं दूल्हा-दुल्हन के परिजन मामले को लेकर ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट के यहां पहुंच गए. इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी आमिर खान ने बताया कि उन्हें बाल विवाह की सूचना मिली थी, जिसके बाद दुल्हन को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल शादी समारोह स्थगित है और दुल्हन के उम्र की सही पुष्टि होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details