उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में दिन-दहाड़े नाबालिग लड़की का अपहरण, पड़ोस के युवक पर शक - Kidnapping News in Roorkee

नई बस्ती निवासी एक परिवार ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर उनकी नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Kidnapping News of Minor Girl
अपहरण

By

Published : Feb 7, 2020, 5:17 PM IST

रुड़की:गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर अपनी नाबालिक लड़की के अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

दिन-दहाडे नाबालिग लड़की का अपहरण.

गंगनहर कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि नई बस्ती निवासी पीड़ित परिवार ने गोल्डी नाम के युवक पर अपनी नाबालिग लड़की का अपहरण करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने पुलिस को बताया है, कि उनकी नाबालिक लड़की बीते गुरुवार को अपने रिश्तेदार के यहां किसी काम से जा रही थी. इसी दौरान उनका पड़ोसी गोल्डी जबरदस्ती उसे अपने साथ लेकर चला गया.

ये भी पढ़ें:कोटद्वार: महिला पर सुअर ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल

जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को मामले की तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी युवक गोल्डी के खिलाफ अपहरण सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं नाबालिग की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details