लक्सरःहरिद्वार जिले केलक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग छात्रा घर से ट्यूशन के लिए निकली थी, लेकिन छात्रा ट्यूशन नहीं पहुंची. मामले में नाबालिग के पिता ने दो युवकों पर अपहरण का आरोप लगाया है. साथ ही दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल, लक्सर कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि सुबह के समय उसकी बेटी घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी. ट्यूशन जाते समय बीच रास्ते में ही जॉनी और अंशुल नाम के दो युवकों ने उसका अपहरण कर लिया. उन्होंने लक्सर कोतवाली में दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज (Minor Girl Kidnapping Case Against two youth) कराया है.