उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: तीन हफ्ते पहले अपहृत नाबालिग पंजाब से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार में तीन सप्ताह पहले अपहृत एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने शनिवार को पंजाब से बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोपी को भी धर दबोचा है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Jul 17, 2022, 4:27 PM IST

हरिद्वार:तीन सप्ताह पूर्व हरिद्वार से अपहृत एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने शनिवार को पंजाब से बरामद कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोपी को भी धर दबोचा है. अब पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. वहीं, लड़की को अब मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जाएगा.

बता दें, बीते माह की 27 तारीख को उत्तरप्रदेश के मऊ निवासी एक व्यक्ति ने हरिद्वार पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अभी वर्तमान में हरिद्वार के लोहामंडी में रहता है. उसकी नाबालिग बेटी को चंदन नाम का युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है. चंदन मौर्या यूपी के बहराइच जनपद का रहने वाला है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी.

बीते 3 सप्ताह से पुलिस लगातार आरोपी को जगह-जगह तलाश कर रही थी. बीते शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चंदन पंजाब के हैबतपुर रोड डेरा बस्ती के सेक्टर 5 में नाबालिग लड़की के साथ मौजूद है. इस सूचना के आधार पर हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने छापेमारी की तो पुलिस ने चंदन को नाबालिग लड़की के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें-बाघ के हमले में शख्स की मौत, डेड बॉडी की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी, हरदा ने हाईवे किया जाम

हरिद्वार कोतवाली इंचार्ज राकेंद्र कठैत (Kotwali Incharge Rakendra Kathait) बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जबकि नाबालिग को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे कोर्ट के समक्ष बयानों के लिए ले जाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details