उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में गला दबाकर मासूम की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Haridwar innocent killed

हरिद्वार के नगर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले का चंद घंटों के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मासूम की हत्या
मासूम की हत्या

By

Published : Dec 21, 2020, 10:34 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 5:09 PM IST

हरिद्वार:ऋषिकुल के पास एक कॉलोनी में मासूम की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मासूम की लाश उसके घर से कुछ दूरी पर तीन मंजिला भवन के एक कमरे से बरामद हुई. जहां मासूम को रस्सियों से बांधा हुआ था. बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हरिद्वार में दरिंदगी के बाद मासूम की हत्या.

पकड़ा गया आरोपी हरिद्वार के एक बड़े प्रॉपर्टी डीलर का भांजा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बड़े ही निर्मम तरीके से मासूम की गला दबाकर हत्या की थी. उसके बाद मासूम के हाथ-पैरों को बांधकर एक रैंक में छुपा दिया था. पुलिस ने शक के आधार पर युवक को पूछताछ के लिए बुलाया था और पुलिस की सख्ती के चलते उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

वहीं, सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद नाराज लोगों इकट्ठा हो गए और घर में तोड़फोड़ करते एक कार में आग लगा दी थी. जानकारी के मुताबिक, मासूम बच्ची दोपहर करीब तीन बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी. जिसके बाद वह कॉलोनी से लापता हो गई थी. काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद परिजनों ने मायापुर चौकी को पूरी जानकारी दी.

पढ़ें-रुड़की में महिला अधिवक्ता को मारी गई गोली, आरोपी की तलाश में पुलिस

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी की जांच की गई और आसपास के घरों की तलाशी ली गई. इस दौरान एक मकान की तीसरी मंजिल से कमरे में मासूम का शव बरामद किया गया. मासूम को रस्सी से बांधा हुआ था. पुलिस ने मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लिया था, जो उस कमरे में किराए पर रहते थे.

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी का कहना है कि इससे बड़ा जघन्य अपराध कोई हो नहीं सकता. आरोपियों को सरेआम फांसी देनी चाहिए.

Last Updated : Jan 16, 2021, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details