उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

''पिता मुझ पर रखता है गंदी निगाह, रेप का भी किया प्रयास'' नाबालिग ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताई आपबीती - बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास

नाबालिग बेटी ने अपने पिता पर दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा लक्सर कोतवाली में दर्ज कराया है. बेटी का कहना है कि पिता कई बार शराब के नशे में दुष्कर्म का प्रयास कर चुका है. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 1, 2023, 4:23 PM IST

लक्सर:हरिद्वार के लक्सर में कलयुगी पिता ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया. पिता की अपनी ही बेटी पर गंदी निगाह ने खून के रिश्ते को कलंकित कर डाला. आरोप है कि कलयुगी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. नाबालिग हाई स्कूल की छात्रा है. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी शनिवार को अपनी मां के साथ लक्सर कोतवाली पहुंची. छात्रा ने को तहरीर देते हुए बताया कि उसका पिता नशे का आदी है और उसपर बुरी नजर रखता है. पिछले बुधवार को जब वह घर पर अकेली थी तो शराब के नशे में चूर पिता ने उसे बुरी नियत से दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. उसके शोर मचाने पर मौके पर पहुंची उसकी मां ने उसे कलयुगी पिता के चंगुल से छुड़ाया.

ये भी पढ़ेंःचाचा को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने के मामले में आरोपी पर कार्रवाई, जांच में खुली पोल

छात्रा का आरोप है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पूर्व भी उसके कलयुगी पिता द्वारा कई बार उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया जा चुका है. पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि वह अपने हैवान पति को कई बार समझा चुकी है. लेकिन उसके सिर पर हैवानियत हावी है. छात्रा व उसकी मां ने मामले में आरोपि के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details