हरिद्वार: टोक्यो ओलंपिक 2020 में हैट्रिक लगाकर इतिहास रचने वाली उतराखंड की बेटी वंदना कटारिया को राज्य सरकार तीलू रौतेली पुरस्कार और 25 लाख रुपए देकर सम्मानित कर चुकी है. अब युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार एक और बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है. सरकार जल्द ही हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित हॉकी स्टेडियम का नाम हॉकी स्टार वंदना कटारिया के नाम पर कर सकती है.
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने 13 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र लिखा. उन्होंने रोशनाबाद स्थित हॉकी स्टेडियम का नाम हॉकी स्टार वंदना कटारिया के नाम से रखने की मांग की है. पत्र में उन्होंने लिखा वंदना कटारिया ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. वह युवाओं के लिए आदर्श हैं. ये देखते हुए हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर 'वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम' किया जाना चाहिए.
पढ़ें-ओलंपिक में इतिहास रचने वाली वंदना कटारिया का उत्तराखंड सरकार ने किया सम्मान