हरिद्वारः पर्यटन मंत्री और हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने जिला योजना समिति की बैठक ली. मेला नियंत्रण भवन (सीसीआर) में आयोजित इस बैठक में कई विधायक और अधिकारी शामिल रहे. इस दौरान महाराज ने हरिद्वार जिले के विकास के लिए 44.83 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है. साथ ही अधिकारियों को समय से काम पूरा करने के आदेश भी दिए गए.
कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज. बैठक में जिला योजना के तहत साल 2020-21 के परिव्यय और योजनाओं का अनुमोदन किया गया. बैठक में प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि समय से बजट को खर्च करें, यदि बजट लैप्स हुआ तो संबंधित अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि (adverse entry) दी जाएगी. साथ ही कहा कि सारे काम धरातल पर उतरना भी चाहिए. वहीं, महाराज ने अधिकारियों को सभी कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए.
हरिद्वार में जिला योजना समिति की बैठक. ये भी पढ़ेंःCM त्रिवेंद्र के आर्थिक सलाहकार कोरोना संक्रमित, कार्यालय में बरती जा रही सतर्कता
बैठक में झबरेड़ा के विधायक देशराज कर्णवाल और मेयर अनीता शर्मा ने अधिकारियों को लेकर कई शिकायतें भी की. झबरेड़ा के विधायक देशराज कर्णवाल का कहना है कि उनके क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर कोई काम नहीं हुआ है. वहीं, हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि नगर निगम को काफी समय से एक जेई की आवश्यकता है. जिसे लेकर कई बार पत्र एवं मौखिक रूप से शासन को अवगत कराया गया है. उसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
वहीं, महाराज ने कोरोना काल में लोगों की सहायता करने वाले कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित भी किया. इस बैठक में बीजेपी विधायक सुरेश राठौर, प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, देशराज कर्णवाल, कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन और ममता राकेश, हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.