उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: रेखा आर्य ने तालाबों का किया निरीक्षण - उत्तराखंड मतस्य पालन

राज्यमंत्री रेखा आर्य ने आज मत्स्य पालन कर रहे लोगों से मुलाकात की. वहीं, मंत्री ने मत्स्य पालन करने वालों तालाबों का निरीक्षण किया.

roorkee
रेखा आर्य ने किया तालाबों का निरीक्षण

By

Published : Oct 18, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 6:49 PM IST

रुड़की:उत्तराखंडकीराज्यमंत्री रेखा आर्य ने मत्स्य पालन करने वालों तालाबों का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने देखा कि लोग किस तरह से लोग मत्स्य पालन कर रहे हैं और मछली की कौन सी प्रजाति का पालन किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने मत्स्य पालकों की समस्याओं को भी सुना.

तालाबों का निरीक्षण

मंत्री रेखा आर्य ने इस दौरान मत्स्य पालन करने वालों को कुछ सुझाव भी दिए. उन्होंने बताया की जब से मत्स्य पालन और पशु पालन का अलग से विभाग बना है, तब से मत्स्य पालन करने वाले काफी खुश नजर आ रहे है. हमारी सरकार ने मत्स्य पालन करने वालो को किसान का दर्जा दिया है और किसान क्रेडिट कार्ड भी दिए है.

रेखा आर्य ने किया तालाबों का निरीक्षण

ये भी पढ़ें:BJP प्रदेश कार्यालय के प्रथम तल पर नए कक्ष का उद्घाटन

रेखा आर्य ने कहा कि हमारी सरकार बनने से पहले उत्तराखंड में सात से आठ हजार लोग मत्स्य पालन करते थे, लकिन आज उनकी संख्या बीस हजार से भी ज्यादा हो गई है. हमारी सरकार में गांव के तालाबों से अतिक्रमण हटा कर मत्स्य पालन भी कराया जा रहा है, जिससे रोजगार के अवसर खुले है. इसके साथ ही मत्स्य पालन करने वाले लोग रोजगार से जुड़ रहे है. सरकार पशु पालन और मत्स्य पालन को लेकर गंभीर है. कई योजनाओं के माध्यम से लाभ भी पहुंचा रही है.

Last Updated : Oct 18, 2020, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details