ऋषिकेश: पवित्र सावन मास के दूसरे सोमवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने तीर्थ यात्रा पर कांवड़ लेकर ऋषिकेश आए शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया. बैराज मार्ग पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देश के अलग-अलग जगहों से कांवड़ लेकर आए शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की. उन्होंने कहा कि सावन मास सबसे पवित्र महीना है. यह भगवान शिव को समर्पित है. इस माह में भगवान शिव की पूजा का विशेष फल मिलता है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने अव्यवस्था न फैले, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. पुलिस प्रशासन का अच्छा व्यवहार एवं खान-पान की व्यवस्था सरकार की कांवड़ यात्रा को लेकर आस्था को दर्शाती है. उन्होंने कांवड़ यात्रा के तहत तीर्थ नगरी पहुंचे शिव भक्तों से उनका हाल भी जाना. इससे पहले मंत्री अग्रवाल ने ऋषिकेश स्थित वीरभद्र महादेव मंदिर में धर्मपत्नी शशिप्रभा अग्रवाल के साथ जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. इसके बाद पिपलेश्वर महादेव मंदिर में भी दुग्धाभिषेक किया.
ये भी पढ़ेंः नीलकंठ में जलाभिषेक करने पहुंचे कांवड़िए को पड़ा दिल का दौरा, मित्र पुलिस ने बचाई जान