रुड़की:मंगलौर में राज्यमंत्री रेखा आर्य ने मत्स्य बाजार का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में मौजूद मछली पालकों को सरकार की तरफ से अच्छी प्रजाति की मछली की जानकारी दी गई. इसके साथ ही मछली पालन से होने वाले लाभ की भी जानकारी दी गई.
बता दें कि मंगलौर क्षेत्र में अभी तक मछली पालकों को मछली बेचने में काफी समस्या होती थी. लेकिन बाजार खुलने से अब मछली पालक क्षेत्र में ही अच्छे दामों में मछली बेच सकते हैं. इसके साथ ही मत्स्य बाजार से रोजगार पाकर स्थानीय लोग भी लाभांवित हो रहे हैं. वहीं, राज्यमंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मछली की बिक्री और पैदावार बढ़ाने के लिए सरकार गहनता से विचार कर रही है. मछली से होने वाले फायदों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.