हरिद्वार: भले ही 2020 का अंत हो चुका हो, लेकिन लोग इस साल को कभी नहीं भूल पाएंगे. 2020 में आई कोरोना महामारी ने लोगों को घर पर रहना, मूल नैतिकता, साफ सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग सिखाया है. साथ ही कोरोना जैसी महामारी से लड़ना भी सिखाया. कोरोना काल में सरकार के साथ-साथ आम जनता, डॉक्टर्स, पुलिस प्रशासन, बॉलीवुड स्टार्स, आर्मी के कई लोग कोरोना वॉरियर्स के रूप में सामने आए.
मंत्री मदन कौशिक ने गिनाई उपलब्धि उत्तराखंड शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि 2020 में सरकार ने कोरोना महामारी से जमकर लड़ाई लड़ी है. सरकार ने महामारी के लिए प्लान बनाए और उस पर काम किया. सरकार ने हर क्षेत्र में विकास किया है, चाहे किसान और युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराना हो सरकार ने अपना काम बखूबी कर दिखाया है.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार: महामाया देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाया नए साल का जश्न
मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि मार्च में कोरोना महामारी का असर पूरे विश्व और राज्य पर था. जिससे पूरे दुनिया का विकास थम गया. वहीं, भारत और उत्तराखंड सरकार ने विकास को दोबारा से पटरी पर लाया है. इस कठिन परिस्थितियों में भी सरकार ने आम जनता के लिए कार्य किया है. चाहे घर तक राशन पहुंचाने की बात हो या फिर लॉकडाउन में लोगों को घर पहुंचाना, सरकार हमेशा आम जन के साथ खड़ी रही है.
अब जब 2020 का अंत हो चुका है तो हम यही कामना करेंगे कि आने वाला 2021 सबके लिए खुशियां लाए. कोरोना काल में जहां सरकार की स्वास्थ्य, सुरक्षा और आर्थिक नीतियों का इम्तिहान हुआ. वहीं, सरकार पास हुई या फेल इस पर फैसला आम जनता को लेना है.