उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणेश जोशी ने की फार्मा कंपनियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक, संतों का लिया आशीर्वाद

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरिद्वार पहुंचकर पतंजलि योगपीठ में आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की. वहीं फार्मा कंपनी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना काल में हो रही उनकी समस्याओं को जाना. साथ ही निरंजनी अखाड़ा पहुंचकर सचिव रविंद्र पुरी का आशीर्वाद भी लिया.

Haridwar Latest News
Haridwar Latest News

By

Published : May 21, 2021, 3:32 PM IST

हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हरिद्वार दौरे पर रहे. गणेश जोशी पहले पतंजलि योगपीठ पहुंचे. यहां उन्होंने आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की. उसके बाद हरिद्वार सिडकुल स्थित फार्मा क्षेत्र की औद्योगिक कंपनियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्या को सुना. फिर गणेश जोशी निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी का आशीर्वाद लेने पहुंचे.

मंत्री गणेश जोशी ने की फार्मा कंपनियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी ने कोरोना काल में हर संभव मदद का आश्वासन दिया. एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इंडस्ट्री) के क्षेत्र में प्रदेश में बहुत संभावना है और इसका बहुत बड़ा अनुभव आचार्य बालकृष्ण को है. उन्होंने कहा कि बालकृष्ण से मिले सुझाव से हम पहाड़ों तक उद्योगों को बढ़ाने का कार्य करेंगे, क्योंकि उत्तराखंड में सबसे बड़ा मुद्दा पलायन का है. उद्योगों के बढ़ने से यह कम होगा. उन्होंने कहा कि फार्मा के क्षेत्र में पूरे देश में 23% की पूर्ति उत्तराखंड प्रदेश करता है. इसी को देखते हुए आज वो फार्मा के लोगों से मिलने पहुंचे हैं.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात करने के बाद रविद्र पुरी बताया कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को उन्होंने आश्वासन दिया है कि वो हमेशा ही सरकार के साथ हैं. कोरोना के समय में अगर कोई दिक्कत आती है तो हम अपने आश्रम को कोविड सेंटर के लिए दे देंगे.

पढ़ें- चिपको आंदलन के प्रणेता और पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का 94 की उम्र में एम्स में निधन, कोरोना से संक्रमित थे

फार्मा एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा का कहना है कि मंत्री गणेश जोशी द्वारा फार्मा से जुड़े हुए लोगों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए थे. बैठक में फार्मा उद्योग से जुड़े सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. हमारे द्वारा मंत्री को कुछ समस्याओं से अवगत कराया गया. मंत्री से निवेदन किया गया कि दवाई बनाने वाले कर्मचारियों का जल्द वैक्सीनेशन कराया जाए, जिससे दवाई का उत्पादन करने में किसी प्रकार की परेशानी ना आए. इस पर मंत्री ने उनको जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details