हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हरिद्वार दौरे पर रहे. गणेश जोशी पहले पतंजलि योगपीठ पहुंचे. यहां उन्होंने आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की. उसके बाद हरिद्वार सिडकुल स्थित फार्मा क्षेत्र की औद्योगिक कंपनियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्या को सुना. फिर गणेश जोशी निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी का आशीर्वाद लेने पहुंचे.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी ने कोरोना काल में हर संभव मदद का आश्वासन दिया. एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इंडस्ट्री) के क्षेत्र में प्रदेश में बहुत संभावना है और इसका बहुत बड़ा अनुभव आचार्य बालकृष्ण को है. उन्होंने कहा कि बालकृष्ण से मिले सुझाव से हम पहाड़ों तक उद्योगों को बढ़ाने का कार्य करेंगे, क्योंकि उत्तराखंड में सबसे बड़ा मुद्दा पलायन का है. उद्योगों के बढ़ने से यह कम होगा. उन्होंने कहा कि फार्मा के क्षेत्र में पूरे देश में 23% की पूर्ति उत्तराखंड प्रदेश करता है. इसी को देखते हुए आज वो फार्मा के लोगों से मिलने पहुंचे हैं.