हरिद्वार: 30 मार्च को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में होने वाले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मध्य हरिद्वार स्थित होटल ली ग्रैंड में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि देवभूमि हरिद्वार के कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि देश के लोकप्रिय नेता अमित शाह हरिद्वार आ रहे हैं.
धन सिंह रावत ने कहा कि अमित शाह ऋषिकुल मैदान में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. देश का पहला राज्य उत्तराखंड होने जा रहा है जो कि समितियों को ऑनलाइन माध्यम पर ला रहा है. इसका विधिवत रूप से अमित शाह उद्घाटन करने जा रहे हैं. इसी के साथ ही अब हर सोसाइटी में जन औषधि केंद्र व सीएससी सेंटर (Common Service Centers) देने जा रहे हैं. इसका केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उद्घाटन करेंगे. इसी के साथ धन सिंह रावत ने कहा कि सहकारिता विभाग का इतना बड़ा कार्यक्रम पहली बार उत्तराखंड में होने जा रहा है.
हरिद्वार के कार्यकर्ताओं को उनका भाषण सुनने को मिलेगा. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह अधिक से अधिक संख्या में ऋषिकुल मैदान में पहुंचकर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के लोकप्रिय नेता अमित शाह के विचारों को सुनें.
ये भी पढ़ें: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, विद्या मार्तंड मानद उपाधि से नवाजे जाएंगे अमित शाह
वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता हमेशा किसी भी बड़े कार्यक्रम को सफल करने के लिए जी जान से लगते हैं. एक बार फिर यह मौका हरिद्वार के कार्यकर्ताओं को मिला है कि वह इस कार्यक्रम को सफल बनाएं. अतः वे हरिद्वार विधानसभा सीट के सभी मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, पार्षदों और पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में ऋषिकुल मैदान में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं.
ये है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पूरा कार्यक्रम:केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के हरिद्वार (उत्तराखंड) में कार्यक्रम इस तरह हैं- 30 मार्च 2023 को कार्यक्रम 1- गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह. समय: सुबह 11:30 बजे. स्थान: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय. कार्यक्रम 2- राज्य की बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का कंप्यूटरीकरण व संयुक्त सहकारी खेती, जन सुविधा केन्द्रों, जन औषिधि केन्द्रों का उद्घाटन. समय: दोपहर 02:30 बजे. स्थान: ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज ग्राउंड. कार्यक्रम 3- पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटन समारोह. समय: शाम 04:00 बजे. स्थान: पतंजलि योगपीठ.