उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में अवैध खनन पर कार्रवाई, 5 ट्रैक्टर सीज

हरिद्वार में अवैध खनन पर कार्रवाई की गई है. जिसेमें 5 ट्रैक्टरों को सीज किया गया है. खनन अधिकारी ने आधी रात को खुद मौके पर पहुंचकर ये कार्रवाई की.

Etv Bharat
हरिद्वार में अवैध खनन पर कार्रवाई

By

Published : Apr 16, 2023, 6:28 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में बीती रात अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में 5 ट्रैक्टरों को सीज किया गया है. जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया ट्रैक्टरों से अवैध खनन करने वालों के खिलाफ गड्ढों की पैमाइश कर जुर्माना लगाया जाएगा. खनन अधिकारी ने कहा किसी भी तरह के अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

हरिद्वार खनन विभाग के अधिकारियों को हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में पेंटागन मॉल के पिछले भाग में खनन होने की शिकायत मिली, जिसमें बताया गया कि मॉल के पिछले भाग में वन विभाग की सीमा से रात को कुछ ट्रैक्टरों द्वारा अवैध खनन कर उपखनिज सिडकुल क्षेत्र में ढोया जा रहा है. जिसके बाद कार्यवाही करते हुए खनन अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार ने विभागीय टीम के साथ रात को 1.30 बजे पेंटागन मॉल के पिछले भाग में स्थित स्टेट नदी में निरीक्षण किया.

पढे़ं-माइनॉरिटी कैटेगरी के नाम पर 'खेल' कर रहे नामी प्राइवेट स्कूल!, लटकी जांच की 'तलवार'

निरीक्षण के दौरान मोटर मार्ग के दांयी ओर अंधेरे में एक ट्रैक्टर भरने की आवाज आयी. टीम के सदस्य अंधेरे में ट्रैक्टर की ओर गये तो, ट्रैक्टर चालक भागने की फिराक में था, मगर टायर धंसने के कारण वह भाग नहीं पाया. ट्रैक्टर को तत्काल कब्जे में लिया गया. इसी स्थान पर एक और ट्रैक्टर पकड़ा गया. मार्ग के बांई ओर से एक ट्रैक्टर खुद ही बाहर आया. जिसे खनन अधिकारी ने बन्द करवाया. इसी किनारे पर टीम भेजकर 2 ट्रैक्टर नदी से पकड़े गये. इस तहर कुल 5 ट्रैक्टर पकड़ में आये. पांचों ट्रैक्टर को खनन विभाग के कर्मचारियों ने सिडकुल थाने पहुंचाया.

पढे़ं-Atiq Ahmed Murder: उत्तराखंड कांग्रेस ने हत्याकांड पर उठाये सवाल, कहा, भाजपा शासनकाल में कायम हुआ 'जंगलराज'

खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया जिलाधिकारी की ओर से ट्रैक्टरों पर सरकारी सम्पति से उपखनिज चोरी करने का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश मिले हैं. ट्रैक्टरों द्वारा खोदे गये गड्ढों की पैमाइश कर जुर्माना भी लगाया जायेगा. खनन अधिकारी ने कहा विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है. किसी भी तरह के अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details