लक्सरःनिहेंदपुर गांव में अवैध खनन की शिकायत करने पर ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान खनन माफिया के साथ मिलकर अवैध खनन के कारोबार को अंजाम दे रहा है. वहीं, धमकी से सहमे ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम से मामले की शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है.
खनन की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद एसडीएम से शिकायत करते ग्रामीण.
मंगलवार को लक्सर तहसील के निहेंदपुर के ग्रामीण मामले को लेकर तहसील मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एसडीएम से नामजद शिकायत करते हुए बताया कि गांव के प्रधान और उसके भाई खनन के अवैध कारोबार में संलिप्त हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान, खनन माफिया के साथ सांठगांठ कर बाणगंगा में अवैध खनन करा रहा है, जिससे गंगा क्षेत्र में गहरी और बड़ी खाई बन गई है.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ धाम में रुक-रुक हो रही बर्फबारी, ठंड और ग्लेशियर ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें
ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने पर ग्राम प्रधान ने उन्हें गोली से मारने की धमकी दी है. ग्रामीणों ने बताया कि उनके पास ग्राम प्रधान के द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने की वीडियो क्लिपिंग भी मौजूद है. साथ ही कहा कि गंगा क्षेत्र में अवैध रूप से खनन कर रही जेसीबी और उसके गुर्गों का वीडियो भी है. उधर, शिकायती प्रार्थना पत्र के साथ ग्रामीणों ने वीडियो क्लिपिंग और वीडियो एसडीएम को देते हुए ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
वहीं, मामले पर एसडीएम सोहन सिंह का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए टीम गठित की गई है. धमकी मिलने की शिकायत पर बोलते हुए कहा कि ग्रामीण मामले को लेकर पुलिस में