रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के टोडा अहतमाल गांव में खनन माफियाओं ने मंदिर के महंत सागर सिंधु महाराज पर चाकुओं से हमला करने का प्रयास किया. हालांकि, इस हमले में महंत बाल-बाल बच गए. आरोप है कि खनन माफियाओं ने महंत पर ट्रैक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किया. अब महाराज ने सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, रुड़की के टोडा अहतमाल गांव में सैकड़ों साल पुराना एक प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर के महंत सागर सिंधु महाराज की ओर से यहां पर एक बड़ी गौशाला का भी संचालन किया जाता है. इस मंदिर की आसपास काफी भूमि भी है. आरोप है कि कुछ खनन माफिया इस भूमि की मिट्टी को जबरन उठाने का प्रयास करते रहते हैं.
खनन माफियाओं ने महंत पर किया हमला. ये भी पढ़ेंःदेहरादून में खनन और ओवरलोडिंग का खेल जारी, पुलिस और प्रशासन बेपरवाह!
बताया जा रहा है कि आज सुबह भी कुछ खनन माफिया मंदिर की भूमि पर पहुंचे और मिट्टी उठाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक मंदिर के महंत जाग चुके थे. आरोप है कि महंत ने मिट्टी उठाने का विरोध किया तो खनन माफियाओं ने उन पर ही चाक़ू से हमला करने का प्रयास किया. गनीमत रही कि चाकू महंत पर नहीं लगी. महंत का आरोप है कि माफियाओं ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ेंःमसूरी में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन और निर्माण, MDDA और वन महकमे पर लग रहे मिलीभगत के आरोप
वहीं, डरे सहमे महंत सीधे सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने जलालपुर निवासी आरोपी नौशाद और परवेज समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, महंत की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है.