रुड़की: शासन एवं प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रहा. खनन माफिया द्वारा धड़ल्ले से मिट्टी खनन का काला करोबार किया जा रहा है और खनन विभाग को इसकी भनक भी नहीं है, या यह कह लें कि उनकी सरपरस्ती में ही यह खेल खेला जा रहा है. इस अवैध मिट्टी खनन कारोबार से जहां खनन माफिया मालामाल हो रहे हैं. वहीं, गाड़ियों के ओवर लोडिंग के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
बता दें कि कलियर थाना क्षेत्र के इमली खेड़ा गांव में लंबे समय से बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है. जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से किया. लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई. अवैध मिट्टी खनन कर ले जा रहे ओवर लोडिंग वाहनों के जरिए कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.