उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: बेखौफ खनन माफिया कर रहे अवैध खनन

रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र के इमली खेड़ा गांव में लंबे समय से बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय प्रशासन से की. लेकिन खनन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

etv bharat
बेखौफ खनन माफिया

By

Published : Oct 7, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 6:27 PM IST

रुड़की: शासन एवं प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रहा. खनन माफिया द्वारा धड़ल्ले से मिट्टी खनन का काला करोबार किया जा रहा है और खनन विभाग को इसकी भनक भी नहीं है, या यह कह लें कि उनकी सरपरस्ती में ही यह खेल खेला जा रहा है. इस अवैध मिट्टी खनन कारोबार से जहां खनन माफिया मालामाल हो रहे हैं. वहीं, गाड़ियों के ओवर लोडिंग के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

बता दें कि कलियर थाना क्षेत्र के इमली खेड़ा गांव में लंबे समय से बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है. जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से किया. लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई. अवैध मिट्टी खनन कर ले जा रहे ओवर लोडिंग वाहनों के जरिए कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

बेखौफ खनन माफिया कर रहे अवैध खनन

ये भी पढ़ें :अश्लील इशारे करने के आरोप में 6 महिलाएं गिरफ्तार

वहीं, आस-पास के रास्ते और फसल मिट्टी से पट चुकी हैं. जिसके चलते ग्रामीण काफी परेशान है. ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन ने मामले की कई बार शिकायत की लेकिन प्रशासन ग्रामीणों के एक नही सुन रहा है. ज्वांइट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया कि अवैध खनन की सूचना मिली है, इसकी जांच कराई जाएगी, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 7, 2020, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details