उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी का सामान लेकर जा रहे ट्रक में लगी आग, लाखों का नुकसान

झबरेड़ा के खाताखेड़ी में एक मिनी ट्रक में आग लगने के कारण शादी का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

शादी का सामान लेकर जा रहे ट्रक में लगी आग.

By

Published : Nov 20, 2019, 11:29 PM IST

रुड़की: झबरेड़ा थाना क्षेत्र के खाताखेड़ी गांव से शादी का सामान लेकर जा रहे मिनी ट्रक में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने का कारण गाड़ी से बिजली का तार टकरा जाना बताया जा रहा है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

बता दें कि आगामी 24 तारीख को रुड़की के खाताखेड़ी निवासी कुर्बान अपनी बहन की शादी गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव में जानी थी. इसकी तैयारियों को लेकर सामान बुधवार को गाड़ी से जा रहा था. वहीं, शादी की तमाम तैयारियां मुकम्मल हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें:प्रयागराज की तर्ज पर हरिद्वार कुंभ में भी सजेंगी दीवारें, दिखेगी देवसंस्कृति की झलक

बुधवार को पनियाला गांव से रिश्तेदार शादी का सामान लेकर मिनी ट्रक से आ रहे थे. इसी दौरान ट्रक ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से टकरा गया. ट्रक से तार जैसे ही टकराया तेज धमाके के साथ उसमे आग लग गई. आग लगने से ट्रक में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि गाड़ी के चालक की जान सुरक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details