उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: नारसन बॉर्डर पर अव्यवस्थाओं के चलते लगने लगी प्रवासियों की भीड़ - Narsan border in haridwar

हरिद्वार के नारसन बॉर्डर पर प्रवासियों के पंजीकरण के लिए एक- एक ही काउंटर बनाया गया. जब कि आने वाले प्रवासियों की संख्या काफी ज्यादा है. इस कारण आने वाले प्रवासियों को काफी परेशानी हो रही है.

etv bharat
नारसन बॉर्डर पर अव्यवस्थाओं के चलते लगने लगी प्रवासियों की भीड़

By

Published : Jun 19, 2020, 1:45 PM IST

रुड़की :वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा था. हालांकि कि इन दिनों अनलॉक वन चल रहा है. ऐसे में देश के विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में प्रवासी अपने घर वापस लौट रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार के नारसन बॉर्डर पर लौट रहे प्रवासियों के लिए चेकिंग और अन्य जानकारियों के लिए काउंटर बनाया गया है. लेकिन नारसन बॉर्डर पर अव्यवस्थाओं के चलते प्रवासियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि लॉकडाउन के बाद से उत्तराखंड में प्रवासियों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में हरिद्वार के नारसन बॉर्डर पर प्रवासियों के पंजीकरण के लिए एक ही काउंटर बनाया गया. जबकि, यहां आने वाले प्रवासियों की संख्या काफी ज्यादा है. इस कारण प्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान वहां मौजूद कुछ यात्रियों ने अपनी पीड़ा ईटीवी भारत के साथ बया किया.

ये भी पढ़ें:विकास कार्यों के लिए नगर आयुक्त ने जारी किए टेंडर, समय से पूरा करना होगा चुनौती

उन्होंने कहा कि जिस काम के लिए एक घंटा लगना चाहिए उसके लिए तकरीबन चार घंटों तक भटकना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि यहां पर मेडिकल के लिए एक काउंटर, पंजीकरण के लिए एक काउंटर और अस्थि विसर्जन के लिए भी मात्र एक ही काउंटर बना है, साथ ही कोई भी अधिकारी कर्मचारी गाइडलाइन देने वाला नहीं है. जिससे प्रवासियों और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से ही झड़प भी हो जाती है. वहीं, ड्यूटी पर तैनात प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही अन्य सुविधाओं में साथ-साथ अन्य काउंटर भी खोले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details