रुड़की :वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा था. हालांकि कि इन दिनों अनलॉक वन चल रहा है. ऐसे में देश के विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में प्रवासी अपने घर वापस लौट रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार के नारसन बॉर्डर पर लौट रहे प्रवासियों के लिए चेकिंग और अन्य जानकारियों के लिए काउंटर बनाया गया है. लेकिन नारसन बॉर्डर पर अव्यवस्थाओं के चलते प्रवासियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि लॉकडाउन के बाद से उत्तराखंड में प्रवासियों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में हरिद्वार के नारसन बॉर्डर पर प्रवासियों के पंजीकरण के लिए एक ही काउंटर बनाया गया. जबकि, यहां आने वाले प्रवासियों की संख्या काफी ज्यादा है. इस कारण प्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान वहां मौजूद कुछ यात्रियों ने अपनी पीड़ा ईटीवी भारत के साथ बया किया.