उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: लॉकडाउन में पैदल ही घरों की ओर निकल पड़े कामगार, खाने-पीने के भी पड़े लाले - Corona virus in Luksar

कोरोना वायरस के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों को पैदल ही चल पड़े है. जिसके कारण उनको काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है.

लॉकडाउन में पैदल ही घरों को निकल पड़े लोग
लॉकडाउन में पैदल ही घरों को निकल पड़े लोग

By

Published : Mar 29, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 12:38 PM IST

लक्सर: देश में कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन का रविवार को सातवां दिन रहा. लेकिन, लोगों के सामने खड़ी हुई परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. जहां हर किसी को अपने घर पहुंचने का इंतजार है तो हर कोई कोशिश कर रहा है कि वह अपने घर तक कैसे पहुंचे. इतना ही नहीं लोगों के सामने रोजगार से लेकर खाने-पीने तक की समस्या खड़ी हो गई है.

लॉकडाउन में पैदल ही घरों की ओर निकल पड़े कामगार.

बता दें कि अपने घरों तक जाने के लिए कोई साधन न मिल पाने के कारण हजारों लोगों ने पैदल ही चल पड़े है. जिसमें बच्चे, बूढ़े, युवा और औरतें सभी शामिल हैं. इस दौरान हर कोई अपने घर पहंचने का कोशिश कर रहा है. दरअसल, लॉकडाउन से प्रदेश में ज्यादातर फैक्ट्रियां बंद हो चुकी हैं. जिसमें दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर आज सड़कों पर भटकने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं, इन लोगों के पास ना ही तो खाने पीने का सामान है और न ही इनकी जेब में पैसा है. जिसके कारण हालात इतने खराब है कि लोग भूखे पेट यात्रा कर रहे हैं. वहीं प्रशासन भी ऐसा कोई ठोस कदम नहीं उठता हुआ नहीं दिख रहा हैं. जिससे ये लोग अपने घर पहुंच जाएं.

पढ़ें- लॉकडाउन में फंसी शिक्षिकाएं, ETV BHARAT के जरिए सरकार से मांगी मदद

वहीं, लक्सर के एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया के इस तरह के कई लोग है जो सड़क और रेल की पटरियों के माध्यम से अपने घरों की ओर जा रहे है. ऐसे लोगों को समझाया जा रहा है कि उनके लिए रैन बसेरों में खाने पीने की व्यवस्था है. इसलिए वह ऐसे समय में यात्रा न करें.

Last Updated : Mar 30, 2020, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details