उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना संकट ने बदल दी दुकानदारी, बढ़ी मास्क और सैनिटाइजर की मांग - Haridwar corona update

हरिद्वार में कोरोना महामारी के कारण व्यापार ठप हो गया है. वहीं कई लोग मास्क और सैनिटाइजर बेचने में जुट गए हैं.

दुकानों पर बिक रहा मास्क और सैंनिटाइजर
दुकानों पर बिक रहा मास्क और सैंनिटाइजर

By

Published : Jun 27, 2020, 7:50 PM IST

हरिद्वार: कोरोना महामारी के कारण देश में लॉकडाउन से व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है. व्यापार फिर से पटरी पर आ सके इसके लिए दुकानदार मास्क और सैनिटाइजर बेचने में लगे हैं. जिससे उनकी आमदनी भी हो रही है. ऐसे दुकानों पर पहले की अपेक्षा ज्यादा ग्राहक देखने को मिल रहे हैं.

व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण व्यापार पूरी तरह ठप हो गया था. ग्राहक केवल रोजाना जरूरत के सामान खरीदना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में बाजार की हालत काफी खस्ता हो गई है. उन्होंने कहा कि बाजार में पैसा ना के बराबर है. इसीलिए हमने ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए दुकानों पर मास्क और सैनिटाइजर रखे हैं. जिसे देख ग्राहक दुकान पर आ रहे हैं. इसके साथ कुछ और सामान भी खरीद रहे हैं.

दुकानों पर बिक रहा मास्क और सैनिटाइजर

पढ़ें-अब नहीं होगी RTO से जुड़ी कोई भी समस्या, इस वेबसाइट पर ले सकते हैं अपॉइंटमेंट

वहीं दूसरी ओर हरकी पैड़ी पर सेल्फी स्टिक और पावर बैंक आदि सामान बेचने वालों ने भी मौजूदा स्थिति को देखते हुए मास्क और सैनिटाइजर बेचना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि हरकी पैड़ी पर बिना मास्क आने वाले श्रद्धालुओं का चालान काटा जा रहा है. जिस कारण इसकी बिक्री में बढ़ोतरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details