हरिद्वार: कोरोना महामारी के कारण देश में लॉकडाउन से व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है. व्यापार फिर से पटरी पर आ सके इसके लिए दुकानदार मास्क और सैनिटाइजर बेचने में लगे हैं. जिससे उनकी आमदनी भी हो रही है. ऐसे दुकानों पर पहले की अपेक्षा ज्यादा ग्राहक देखने को मिल रहे हैं.
व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण व्यापार पूरी तरह ठप हो गया था. ग्राहक केवल रोजाना जरूरत के सामान खरीदना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में बाजार की हालत काफी खस्ता हो गई है. उन्होंने कहा कि बाजार में पैसा ना के बराबर है. इसीलिए हमने ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए दुकानों पर मास्क और सैनिटाइजर रखे हैं. जिसे देख ग्राहक दुकान पर आ रहे हैं. इसके साथ कुछ और सामान भी खरीद रहे हैं.