हरिद्वार: क्षेत्र के व्यापारियों ने कावड़ यात्रा निकालकर राज्य सरकार के फैसले का विरोध जताया है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार ने जिस तरीके से जगन्नाथ रथ यात्रा को अनुमति दी है. उसी तरह से कावड़ यात्रा की भी अनुमति दी जानी चाहिए. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से कावड़ यात्रा के स्थगित करने के फैसले को वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार फैसला वापस नहीं लेगी तो व्यापारी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.
व्यापारी नेता संजय त्रिवाल ने कहा कि नवंबर से लेकर फरवरी तक रेलवे ट्रैक बनने के दौरान ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया था. उसके बाद लॉकडाउन के चलते तकरीबन तीन महीने से व्यापार पूरी तरीके से ठप है. जिस कारण से व्यापारी परेशान हैं और अब सरकार ने कावड़ यात्रा स्थगित करने का फैसला लेकर उनके साथ कुठाराघात किया है. ऐसे में व्यापारी अपने आप को कैसे बचा पाएगा? उन्होंने कहा कि सरकार को अन्य राज्यों की सरकारों से बात करके ये फैसला वापस लेना चाहिए, नहीं तो व्यापारी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.