हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार की सड़कों और बाजारों में लग रहे लगातार जाम के बाद अब व्यापारियों ने खुद ही मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है. हरिद्वार में कई दिनों से जाम की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में आमजन हों या फिर व्यापारी दोनों ही परेशान हैं. पुलिस के ट्रैफिक प्लान की बात करें तो वह धरातल पर कहीं भी उतरता नजर नहीं आ रहा है.
हरिद्वार में जाम से परेशान व्यापारियों ने खुद संभाला मोर्चा, पुलिस प्लान को बताया फेल
हरिद्वार में जाम के झाम से परेशान व्यापारियों ने अब खुद मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है. मंगलवार देर रात व्यापारी जाम से परेशान होकर खुद सड़क पर उतरे और मार्ग पर खड़ी ठेलियों और बैटरी रिक्शाओं को बाहर निकाला. व्यापारियों ने पुलिस ट्रैफिक प्लान को फेल बताया है.
इसी को देखते हुए हरिद्वार के व्यापारियों ने अब खुद मोर्चा संभाल लिया है. मंगलवार देर रात जाम की स्थिति को देखते हुए हरिद्वार शहर मंडल के अध्यक्ष व महामंत्री अपने व्यापारियों के साथ खुद निकले और मोती बाजार में घुसी हुई ठेलियों और बैटरी रिक्शाओं को बाहर निकाला और जाम खुलवाया. इस दौरान उनके साथ कई व्यापारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः वीकेंड पर जाम से बेहाल हुई धर्मनगरी, हाईवे पर वाहनों का रैला देख पुलिस हुई बेबस
शहर व्यापार मंडल के महामंत्री अमन शर्मा ने कहा कि लगातार हरिद्वार शहर में जाम की स्थिति बनी हुई है. इससे आमजन के साथ-साथ बाहर से आने वाले यात्री काफी परेशान हो गए हैं. पुलिस प्रशासन की ट्रैफिक व्यवस्था की बात करें तो वह अभी तक कोई समझ नहीं पाया है. इस को देखते हुए अब हमने यह फैसला लिया है कि मोती बाजार के अंदर बैटरी रिक्शा और ठेलियों का प्रवेश बिल्कुल बंद किया जाएगा. ताकि पैदल चलने वाले यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो.