उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार में जाम से परेशान व्यापारियों ने खुद संभाला मोर्चा, पुलिस प्लान को बताया फेल

By

Published : Jun 15, 2022, 2:10 PM IST

हरिद्वार में जाम के झाम से परेशान व्यापारियों ने अब खुद मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है. मंगलवार देर रात व्यापारी जाम से परेशान होकर खुद सड़क पर उतरे और मार्ग पर खड़ी ठेलियों और बैटरी रिक्शाओं को बाहर निकाला. व्यापारियों ने पुलिस ट्रैफिक प्लान को फेल बताया है.

Traders troubled by the jam took the front
जाम से परेशान व्यापारियों ने संभाला मोर्चा

हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार की सड़कों और बाजारों में लग रहे लगातार जाम के बाद अब व्यापारियों ने खुद ही मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है. हरिद्वार में कई दिनों से जाम की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में आमजन हों या फिर व्यापारी दोनों ही परेशान हैं. पुलिस के ट्रैफिक प्लान की बात करें तो वह धरातल पर कहीं भी उतरता नजर नहीं आ रहा है.

इसी को देखते हुए हरिद्वार के व्यापारियों ने अब खुद मोर्चा संभाल लिया है. मंगलवार देर रात जाम की स्थिति को देखते हुए हरिद्वार शहर मंडल के अध्यक्ष व महामंत्री अपने व्यापारियों के साथ खुद निकले और मोती बाजार में घुसी हुई ठेलियों और बैटरी रिक्शाओं को बाहर निकाला और जाम खुलवाया. इस दौरान उनके साथ कई व्यापारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः वीकेंड पर जाम से बेहाल हुई धर्मनगरी, हाईवे पर वाहनों का रैला देख पुलिस हुई बेबस

शहर व्यापार मंडल के महामंत्री अमन शर्मा ने कहा कि लगातार हरिद्वार शहर में जाम की स्थिति बनी हुई है. इससे आमजन के साथ-साथ बाहर से आने वाले यात्री काफी परेशान हो गए हैं. पुलिस प्रशासन की ट्रैफिक व्यवस्था की बात करें तो वह अभी तक कोई समझ नहीं पाया है. इस को देखते हुए अब हमने यह फैसला लिया है कि मोती बाजार के अंदर बैटरी रिक्शा और ठेलियों का प्रवेश बिल्कुल बंद किया जाएगा. ताकि पैदल चलने वाले यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details