उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Haridwar Youth: छत पर चढ़ा मानसिक रूप से बीमार युवक, नीचे उतारने में पुलिस के छूटे पसीने - कोतवाली रानीपुर इंचार्ज नरेंद्र सिंह बिष्ट

हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में एक युवक अपने मकान की चौथी मंजिल की छत पर चढ़ गया. जिसे देख परिजनों और स्थानीय लोगों के हाथ पांव फूल गए. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा है. वहीं, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा और परिजनों को सौंप दिया.

Haridwar Youth climbed on home
छत पर चढ़ा मानसिक रूप से बीमार युवक

By

Published : Feb 21, 2023, 3:11 PM IST

हरिद्वारःकोतवाली रानीपुर क्षेत्र की पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक युवक मकान की चौथी मंजिल पर चढ़ गया और नीचे कूदने की धमकी देने लगा. सूचना पर पहुंची रानीपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बमुश्किल युवक को नीचे उतारा. जिसके बाद परिजनों और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली.

कोतवाली रानीपुर पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि न्यू शिवालिक नगर स्थित एफ ब्लॉक में रहने वाला 32 वर्षीय करण सिंह पुत्र बुध सिंह अपने मकान की चौथी मंजिल की छत पर चढ़ गया. जिस जगह पर करण चढ़ा है, वहां पर दीवार पर कोई रेलिंग भी नहीं थी और करण बार-बार छत से नीचे कूदने की बात कर रहा था.
ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर में 4 हजार नशे की गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार, लालकुआं में भी चरस तस्कर चढ़ा हत्थे

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक आनंद मेहरा पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने एंबुलेंस और दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो लोग छत पर चढ़े करण से नीचे उतरने की अपील कर रहे थे, लेकिन वो किसी की सुनने को तैयार नहीं था.

बताया जा रहा है कि करण पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से थोड़ा बीमार चल रहा है. उसका लगातार इलाज चल रहा है. पुलिस ने किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से बमुश्किल करण को नीचे उतारा. जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया.
ये भी पढ़ेंःकुत्ता भगाने नहीं गया छात्र तो शिक्षक ने की पिटाई, सीईओ ने दिए जांच के आदेश

कोतवाली रानीपुर इंचार्ज नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है. जो मंगलवार को छत पर चढ़ गया था. जिसे बाद में पुलिस ने लोगों की मदद से सकुशल नीचे उतार लिया. उसके परिजनों को हिदायत दी गई है कि अब वो अपने बेटे का ध्यान रखें और उसे अकेला न छोड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details