हरिद्वार: तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना(Helicopter crash in Coonoor) में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) के निधन से पूरे देश और उत्तराखंड में शोक की लहर है. देशभर में लोग बिपिन रावत को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. हरिद्वार नगर निगम मेयर अनिता शर्मा (Haridwar Municipal Corporation Mayor Anita Sharma) ने निगम के मुख्य द्वार का नाम 'सीडीएस जनरल बिपिन रावत स्मृति द्वार' रखने की घोषणा की है.
हरिद्वार नगर निगम मेयर अनीता शर्मा ने घोषणा की कि निगम के मुख्य द्वार को अब बिपिन रावत स्मृति द्वार के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि बिपिन रावत उत्तराखंड के वीर सपूत थे. उनके निधन के बाद उनके नाम पर प्रदेश में शहीद स्मारक, सड़क, स्कूल आदि बनाए जाने की मांग हो रही है. इन सबके बीच हरिद्वार नगर निगम की मेयर अनिता शर्मा ने निगम के मुख्य द्वार का नाम उनके नाम पर रखने की घोषणा कर दी है.