मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने टेंडर प्रक्रिया पर उठाए सवाल. मसरी:मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन विश्व प्रसिद्ध जॉर्ज एवरेस्ट हाउस और उसके आस पास की जगह को संचालन किए जाने को लेकर की गई टेंडर प्रक्रिया से खुश नहीं है. एसोसिएशन ने इस पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री और मुख्य सचिव को एसडीएम मसूरी के माध्यम से ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं अपनाई है. विभाग ने अपने खास ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिये बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है.
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि पूरी टेंडर प्रक्रिया कुछ चुनिंदा, मनपसंद व्यक्तियों और ठेकेदारों के लिए बनाई गयी है. इसमें साफ है कि टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं अपनाई गई है. वहीं, टेंडर प्रक्रिया में सिर्फ साहसिक खेल और एयर स्पोर्ट्स के संचालकों को टेंडर में भाग लेने की अनुमति है, जो नियमानुसार गलत है. उनका कहना है कि विभाग द्वारा निष्पक्ष टेंडर नहीं बनाया गया.
उन्होंने आरोप लगाया है कि टेंडर प्रक्रिया में मूल रूप से सिर्फ साहसिक खेल और ऐरो स्पोर्ट्स के संचालकों के ही भाग लेने की बात कही गयी है. जबकि जॉर्ज एवरेस्ट साइट पर म्यूजियम, रेस्टोरेंट, कैफे, गार्डन, पर्यटक निवास, हट, पार्किंग जैसी सुविधाएं देने वाले लोग कोई साहसिक खेल और ऐरो स्पोर्ट्स का संचालन नहीं कर सकते हैं. टेंडर में कहीं पर भी पर्यटकों की सुविधा जैसे विश्राम गृह, शौचालय, बेंच, कुर्सी, हवा घर, व्हीलचेयर सुविधा नहीं है. जॉर्ज एवरेस्ट तक पहुंचने के लिए किसी प्रकार की यातायात सेवा नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें-Scam Exposed through RTI: पौड़ी में जल जीवन मिशन में लाखों का घोटाला, ठेकेदार ने किया कनेक्शन में खेल
टेंडर में किसी भी स्थानीय व्यक्ति और उत्तराखंड के मूल निवासियों के लिए कोई प्राथमिकता नहीं रखी गई है, जो कि आश्चर्यजनक है. जबकि स्थानीय निवासियों को जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के साथ अन्य चीजों के संचालन के लिये टेंडर में प्रतिभाग किया जाना था. उन्होंने मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री और मुख्य सचिव से मांग की है कि जॉर्ज एवरेस्ट के संचालन के लिये की जा रही टेंडर प्रक्रिया की जांच की जाए. टेंडर सभी लोगों के लिये उपलब्ध कराया जाए और उनको प्रतिभाग करने दिया जाए.