हरिद्वार: जिला पंचायत हरिद्वार में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा की सदस्यता को हरिद्वार डीएम सी. रविशंकर ने निरस्त कर दिया है. सुभाष वर्मा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खास माने जाते हैं. वहीं, हरिद्वार जिला पंचायत सदस्य का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इस पर फैसला नहीं हो सकता है. बताया जा रहा है कि भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी माने जाते हैं. ऐसे में उनकी सदस्यता निरस्त होना उत्तराखंड बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष की सदस्यता निरस्त, जानिए वजह - जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा की सदस्यता निरस्त
18:33 September 23
हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा की सदस्यता को हरिद्वार डीएम ने निरस्त कर दिया दिया है.
ये भी पढ़ें:'लापता' सचिव मामला: मंत्री रेखा आर्य के पत्र में नहीं मिली कोई सच्चाई, हो सकती है कानूनी कार्रवाई
ये है मामला
दरअसल, गांव के नगर निगम हरिद्वार में शामिल हो जाने की वजह से जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा फंस गए हैं. हरिद्वार निवासी अरविंद ने याचिका दायर कर कहा है कि हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा का नाम आसफनगर की मतदाता सूची में दर्ज है. यह गांव नगर निगम हरिद्वार में शामिल हो चुका है. नियमानुसार नगर निगम का वोटर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अर्ह नहीं है. ऐसे में उन्हें अयोग्य घोषित किया जाए.