उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष की सदस्यता निरस्त, जानिए वजह - जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा की सदस्यता निरस्त

Subhash Verma
Subhash Verma

By

Published : Sep 23, 2020, 6:41 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 7:11 PM IST

18:33 September 23

हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा की सदस्यता को हरिद्वार डीएम ने निरस्त कर दिया दिया है.

सीएम त्रिवेंद्र के साथ सुभाष वर्मा.

हरिद्वार: जिला पंचायत हरिद्वार में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा की सदस्यता को हरिद्वार डीएम सी. रविशंकर ने निरस्त कर दिया है. सुभाष वर्मा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खास माने जाते हैं. वहीं, हरिद्वार जिला पंचायत सदस्य का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इस पर फैसला नहीं हो सकता है. बताया जा रहा है कि भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी माने जाते हैं. ऐसे में उनकी सदस्यता निरस्त होना उत्तराखंड बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. 

ये भी पढ़ें:'लापता' सचिव मामला: मंत्री रेखा आर्य के पत्र में नहीं मिली कोई सच्चाई, हो सकती है कानूनी कार्रवाई

ये है मामला

दरअसल, गांव के नगर निगम हरिद्वार में शामिल हो जाने की वजह से जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा फंस गए हैं. हरिद्वार निवासी अरविंद ने याचिका दायर कर कहा है कि हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा का नाम आसफनगर की मतदाता सूची में दर्ज है. यह गांव नगर निगम हरिद्वार में शामिल हो चुका है. नियमानुसार नगर निगम का वोटर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अर्ह नहीं है. ऐसे में उन्हें अयोग्य घोषित किया जाए.

Last Updated : Oct 18, 2020, 7:11 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details