उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा सभा के पदाधिकारियों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन, पुलिस चौकी बाहर धरने पर बैठे - हरिद्वार हिंदी समाचार

कोरोना गाइडलाइन का हवाला देकर पुलिस और प्रशासन श्रद्धालुओं को हरिद्वार हरकी पैड़ी पर आने से रोक रहा है, जिसके विरोध में गंगा सभा के पदाधिकारियों ने हरकी पैड़ी पुलिस चौकी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

Haridwar
गंगा सभा के पदाधिकारियों का धरना प्रदर्शन

By

Published : Jul 7, 2021, 8:43 PM IST

हरिद्वार: गंगा सभा के पदाधिकारी प्रशासन से नाराज होकर गुरुवार को हरकी पैड़ी पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठे. उनका आरोप है कि पुलिस द्वारा हरकी पैड़ी पर यात्रियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा दी जाती है, जिससे श्रद्धालु हरकी पैड़ी न आ सकें. इसी के विरोध में गंगा सभा के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ट ने बताया कि आज हरिद्वार में सीएम पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम था, तब न तो किसी तरह की कोई बैरिकेडिंग की गई थी और न ही प्रशासन की ओर से कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराया गया. लेकिन जब हरकी पैड़ी पर आरती का समय होता है, तो प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना के नियम याद आ जाते हैं और नियमों को ध्यान में रखकर बैरिकेडिंग लगा दी जाती है और आरती में शामिल होने आए यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाती है. ये सरासर गलत है.

ये भी पढ़ें:केजरीवाल की राह पर हरक, ऊर्जा प्रदेश की जनता को मुफ्त बिजली का वादा

महामंत्री तन्मय वशिष्ट का कहना है कि अगर गंगा आरती में शामिल होने आए यात्रियों को रोकना ही है, तो बॉर्डर पर रोके, न कि हरकी पैड़ी पर नियम कानून दिखाए. इसी को लेकर आज ये विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन का रवैया इसी तरह चलता रहा तो इसके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा और उच्चाधिकारियों के समक्ष इस मामले की शिकायत की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details