लक्सर:नगर में राशन विक्रेता और सभासदों के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले में थोक केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी समिति के सभापति ने जानकारी ली. इस दौरान कार्ड धारकों ने राशन विक्रेता पर अभद्र व्यवहार करने और वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. जिसके बाद बुधवार को लक्सर पहुंचे समिति सभापति ने 3 सदस्यीय जांच समिति का गठन कर जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही दो दिनों में रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है.
बता दें कि थोक केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी समिति की वार्ड संख्या 4 में राशन की दुकान पर राशन विक्रेता और सभासदों के बीच विवाद हो गया था. बुधवार को सहकारी समिति के सभापति विकास तिवारी अन्य पदाधिकारियों के साथ लक्सर पहुंचे. उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों से मामले की जानकारी ली. इसी दौरान राशन कार्ड धारक भी मौके पर आ गए और मामले की शिकायत सहकारी समिति के सभापति से की.
कार्ड धारकों ने बताया कि राशन डीलर वितरण में गड़बड़ी कर कार्ड धारकों से अभद्र व्यवहार करते हैं. वहीं, इस मामले में पहले भी कई बार शिकायत की गई, लेकिन राशन डीलर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों ने राशन डीलर पर आरोप लगाते हुए तत्काल हटाए जाने की मांग की है.