हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में हो रहे महाकुंभ के मुख्य शाही स्नान पर कुंभ मेला पुलिस हरिद्वार में कार्य कर रही संस्थाओं कांग्रेस सेवा दल एवं संघ के कार्यकर्ताओं की मदद लेगी. जिसके लिए सभी से लगातार बातचीत चल रही है. कुंभ आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि उनके द्वारा मुख्य शाही स्नानों के लिए हरिद्वार में कार्य कर रही संस्थाओं कांग्रेस सेवा दल, आरएसएस, शांतिकुंज, पतंजलि योगपीठ से सहयोग मांगा गया है. जिसके बाद सभी संस्थाओं ने शाही स्नान के लिए कुंभ मेला पुलिस की मदद के लिए हामी भर दी है.
कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि जिस तरह से पिछले महाशिवरात्रि पर हुए शाही स्नान पर जिस तरह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले मुख्य शाही स्नान पर्व भी काफी संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार पहुंचेंगे. जिसके लिए हमारे द्वारा पहले से ही तैयारी रखी जा रही है. हमने हरिद्वार में कार्य कर रही संस्थाओं जिसमे शांतिकुंज, पतंजलि योगपीठ, कांग्रेस सेवा दल और आरएसएस के पदाधिकारियों से भी मदद मांगी थी, जिस पर सबकी सहमति बन गई है.