हरिद्वार: महाकुंभ शुरू होने में महज महीने भर का समय शेष है. ऐसे में मेला प्रशासन की तैयारियां भी अंतिम दौर में पहुंच गई हैं. अखाड़ों में पहुंचने वाले संतों के प्रवास की व्यवस्था और शाही स्नान से पूर्व निकलने वाली सभी 13 अखाड़ों की पेशवाइयों को लेकर कुंभ मेला प्रशासन द्वारा सभी विभागों की बैठक बुलाई गई.
मेलाधिकारी दीपक रावत ने ली विभागों की बैठक बैठक में मेलाधिकारी दीपक रावत ने अखाड़ों में पेयजल आपूर्ति, सफाई और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को अभी से दुरुस्त करने के निर्देश दिए. मेलाधिकारी ने बैठक में सभी विभागों को अपने नोडल अधिकारी नियुक्त कर जनसुविधाओं के दृष्टिकोण से अखाड़ा प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करने के आदेश दिए. इसके अलावा सभी पेशवाई मार्गों पर भी अखाड़ों से सहमति लेने के निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री ऋण योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा, जालसाजों खिलाफ मुकदमा दर्ज
दीपक रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुविधाओं को लेकर अखाड़ा प्रतिनिधियों से समन्वय कर जानकारी ली जाए. पानी, विद्तयुत, सड़क, साफ-सफाई से संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से अखाड़ों से संपर्क कर समस्या को दूर करें. बैठक में, पेशवाई मार्ग के प्रारम्भिक बिंदु और समापन स्थल पर सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिये गए.
दीपक रावत ने कहा कि मेला निरीक्षण से संबंधित अधिकारी और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से पेशवाई मार्ग का निरीक्षण करेंगे. पेशवाई मार्ग निरीक्षण रिपोर्ट पर अखाड़ों से सहमति ली जाए. यह भी कहा गया कि समस्त विभाग अपने नोडल अधिकारी की सूची अखाड़ों को दे दें, जिससे संबंधित समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा सके.