उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: मेला अधिकारी दीपक रावत ने संतों से की कुंभ पर चर्चा

गुरु पूर्णिमा पर मेला अधिकारी दीपक रावत ने संतों का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कुंभ मेला 2021 को सकुशल संपन्न करने और संतों को आवश्यक जन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी सुझाव और सलाह ली.

Haridwar
गुरु पूर्णिमा के मौके पर मेला अधिकारी दीपक रावत ने लिया संतों का आशीर्वाद

By

Published : Jul 5, 2020, 9:13 PM IST

हरिद्वार: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेला अधिकारी दीपक रावत ने जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी, बड़ा अखाड़ा उदासीन के महंत, नया अखाड़ा उदासीन के महंत भगत राम, शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम, निर्मल पंचायत अखाड़ा के कोठारी और जूना अखाड़ा के महंत व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि महाराज से आशीर्वाद लिया.

इस दौरान दीपक रावत निरंजनी अखाड़े के रविन्द्र पुरी महाराज, भूमा निकेतन के महाराज स्वामी अच्युतानंद तीर्थ व निरंजनी अखाड़ा के श्रीमहंत से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लिया ओर 2021 कुंभ पर चर्चा की.

पढ़े-ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों पर गिरे पत्थर, एक व्यक्ति घायल

वहीं, इस मौके पर मेला अधिकारी दीपक रावत ने कुंभ मेला 2021 को सकुशल संपन्न करने के लिए और संतों को आवश्यक जन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सुझाव और सलाह भी प्राप्त किए. रावत ने बताया कि जल्द संतों द्वारा दिए गए सुझावों पर कार्य किया जाएगा, जिससे कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े, इस अवसर पर उनके साथ अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details