हरिद्वार: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेला अधिकारी दीपक रावत ने जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी, बड़ा अखाड़ा उदासीन के महंत, नया अखाड़ा उदासीन के महंत भगत राम, शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम, निर्मल पंचायत अखाड़ा के कोठारी और जूना अखाड़ा के महंत व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि महाराज से आशीर्वाद लिया.
इस दौरान दीपक रावत निरंजनी अखाड़े के रविन्द्र पुरी महाराज, भूमा निकेतन के महाराज स्वामी अच्युतानंद तीर्थ व निरंजनी अखाड़ा के श्रीमहंत से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लिया ओर 2021 कुंभ पर चर्चा की.