उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ 2021 में नहीं होगी पेयजल किल्लत, 1.9 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास - Haridwar is ready for kumbh 2021

2021 में हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं.

kumbh 2021
कुंभ 2021 के लिए मेला प्रशासन ने तैयारियां की तेज

By

Published : Jan 2, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 5:51 PM IST

हरिद्वार:2021 में होने वाले हरिद्वार महाकुंभ मेले को लेकर मेला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. मेलाधिकारी दीपक रावत ने गुरुवार को 195 लाख रुपये की लागत से दो आई वेल, जलकूप फाउंडेशन स्टोन का गौरीशंकर दीप में शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि यह कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए मददगार साबित होगा, साथ ही 15 अगस्त 2020 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा .

1.9 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास

मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि 195 लाख रुपये की लागत से दो आई वेल, जलकूप बनाये जाने हैं. कुंभ क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की कमी को दूर करने में ये दो आई वेल, जलकूप श्रद्धालुओं के लिए मददगार साबित होंगे. कुंभ मेले के लिये बनाये जा रहे जलकूप की क्षमता लगभग एक घण्टे में 1.5 लाख लीटर है. इससे 30 सालों तक कुंभ क्षेत्र को लाभ मिलेता रहेगा.

ये भी पढ़ें:लक्सर पहुंचे उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री, बाबा साहब की प्रतिमा का किया अनावरण

मेलाधिकारी दीपक रावत कहा कि कुंभ मेले में जल की अधिक आवश्यकता हुई, तो पूर्व में पेयजल आपूर्ति के लिए बनाये गए जलकूप का इस्तेमाल किया जाएगा. इस दौरान मेलाधिकारी ने गौरीशंकर दीप में रहने वाले निर्धन बच्चों को गर्म वस्त्र भेंट कर अल्पाहार भी कराया.

Last Updated : Jan 2, 2020, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details