हरिद्वार:2021 में होने वाले हरिद्वार महाकुंभ मेले को लेकर मेला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. मेलाधिकारी दीपक रावत ने गुरुवार को 195 लाख रुपये की लागत से दो आई वेल, जलकूप फाउंडेशन स्टोन का गौरीशंकर दीप में शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि यह कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए मददगार साबित होगा, साथ ही 15 अगस्त 2020 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा .
मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि 195 लाख रुपये की लागत से दो आई वेल, जलकूप बनाये जाने हैं. कुंभ क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की कमी को दूर करने में ये दो आई वेल, जलकूप श्रद्धालुओं के लिए मददगार साबित होंगे. कुंभ मेले के लिये बनाये जा रहे जलकूप की क्षमता लगभग एक घण्टे में 1.5 लाख लीटर है. इससे 30 सालों तक कुंभ क्षेत्र को लाभ मिलेता रहेगा.