हरिद्वार :धर्म नगरी हरिद्वार में विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी को 2021 में होने वाले कुंभ के लिए तरफ भी भव्य और सुंदर बनाने का कार्य चल रहा है. कुंभ होने में कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं. ऐसे में निर्माणकार्य को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. 2021 में होने वाले कुंभ मे आने वाले श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी इस बार एक अलग ही रूप में देखने को मिलेगी.
बता दें कि हरकी पैड़ी को पौराणिक रूप के साथ-साथ भव्य और दिव्य रूप देने के लिए कई कार्य हरकी पैड़ी पर कराएं जा रहे हैं. जिससे हरकी पैड़ी की सुंदरता को चार चांद लगाए जा सके.
गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि हरकी पैड़ी से जुड़ी लोगों की आस्था को देखते हुए 2021 कुंभ के लिए हरकी पैड़ी को अपने पुराणिक रूप के साथ और भव्य और सुंदर बनाने का कार्य चल रहा है. जिसमें कई कार्य धरातल पर दिखने लगे हैं, और जल्द ही कुंभ मेले से पहले यह सभी कार्य संपन्न हो जाएंगे.
हरकी पैड़ी पर दो स्टेडियम लाइट लगाई गई हैं. जिससे रात्रि के समय संपूर्ण हरकी पैड़ी पर दिन जैसा नजारा दिखाई देगा. इस लाइट की खासियत है कि यह रात के समय में संपूर्ण हरकी पैड़ी पर दूधिया रोशनी करेगी. इस लाइट का उपयोग क्रिकेट स्टेडियम इत्यादि में किया जाता है. जिससे मैदान में दिन जैसा उजाला बना रहे. उसी लाइट का प्रयोग विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर भी किया जा रहा है.