हरिद्वार:धर्मनगरी में सैकड़ों की संख्या में आश्रम व अखाड़े हैं. जिसमें लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था तक उपलब्ध है. जहां गरीब, साधू संत और हर तबका भोजन कर सकता है. कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन व सरकार की सख्ती के बाद कई लोगोंं की परेशानियां बढ़ गई है, जिसमें असहाय गरीब लोग भी शामिल हैं.
इस संकट को देखते हुए कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने पहल करते हुए निजी संस्थाओं और आश्रमों को संतों और गरीब लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही इन लोगों को अपनी तरफ से पैसे देकर सहयोग भी किया.