उत्तराखंड

uttarakhand

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को कैश की नहीं होगी प्रॉब्लम, मोबाइल एटीएम वैन का शुभारंभ

By

Published : Jan 18, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 5:33 PM IST

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को कैश की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए आज मेलाधिकारी दीपक रावत ने मोबाइल एटीएम वैन का शुभारंभ किया.

haridwar news
haridwar news

हरिद्वारःकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कैश की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए आज मेलाधिकारी दीपक रावत ने मेला नियंत्रण भवन परिसर में मोबाइल एटीएम वैन का शुभारंभ किया.

इस मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होगा. अगर श्रद्धालुओं को नकदी की आवश्यकता होती है, तो वे मोबाइल एटीएम वैन से नकदी की निकासी आसानी से ऐसे जगहों से भी कर सकते हैं, जहां बैंक या एटीएम स्थापित नहीं हैं.

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को कैश की नहीं होगी प्रॉब्लम.

पढ़ेंः कुंभ आयोजित कराना योगी से सीखें अधिकारी- स्वामी कैलाशानंद गिरी

उन्होंने कहा कि हम मेला क्षेत्र में इन्हें अच्छी लोकेशन में रखेंगे और रात्रि में भी सुरक्षा की व्यवस्था करेंगे. उन्होंने कहा कि हम पूरे हरिद्वार शहर-रेलवे स्टेशन, बस अड्डा आदि के लिये योजना बना रहे हैं. इस अवसर पर स्टेट बैंक के अधिकारियों ने मेलाधिकारी को यूनो एप की प्रक्रिया के सम्बन्ध में बताया कि यह एप काफी सुरक्षित है. आपको रुपए निकालने के लिए एटीएम कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी, केवल आपके पास मोबाइल फोन होना चाहिए.

Last Updated : Jan 18, 2021, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details