उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: पुलिस और सीनियर सिटीजन की बैठक, सुरक्षा उपायों पर मंथन - Roorkee News

सिविल लाइन कोतवाली में क्षेत्र के सीनियर सिटीजन के साथ पुलिस अधिकारियों ने एक बैठक की.

Meeting with police and senior citizen
पुलिस और सीनियर सिटीजन की बैठक

By

Published : Oct 23, 2020, 9:27 AM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली में क्षेत्र के सीनियर सिटीजन के साथ पुलिस अधिकारियों ने एक बैठक की. बैठक में सीनियर सिटीजनों से उनकी समस्याएं और पुलिस विभाग से उनकी अपेक्षाओं के बारे में जानकारी हासिल की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसके साथ ही सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई. हेल्पलाइन नंबर, बीट अधिकारी समेत चौकी, थाना, पुलिस के नंबर भी सीनियर सिटीजनों को उपलब्ध कराए गए.

ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से सीएम त्रिवेंद्र की मुलाकात, कैम्पा के लिए ₹262 करोड़ 49 लाख रुपए की मांग

बता दें, हरिद्वार के शिवालिक नगर में हाल ही में सीनियर सिटीजन की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. पुलिस लगातार सीनियर सिटीजनों को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है. इसी कड़ी में रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में क्षेत्र के सीनियर सिटीजनों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने सीनियर सिटीजन की समस्याएं जानी. इस दौरान एसपी देहात ने सम्मानित सीनियर सिटीजनों को अपने क्षेत्रीय कॉलोनियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने और सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए.

For All Latest Updates

TAGGED:

Roorkee News

ABOUT THE AUTHOR

...view details