उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के साथ मेला पुलिस की बैठक, शाही स्नान की रूपरेखा तैयार - haridwar shahi snan news

कुंभ मेला आईजी संजय गुज्याल ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और संन्यासी सात अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में अखाड़ों के स्नान क्रम को लेकर चर्चा की गई.

kumbh meeting
शाही स्नान को लेकर बैठक.

By

Published : Mar 8, 2021, 2:36 PM IST

हरिद्वार: कुंभ मेले के शाही स्नान को सकुशल संपन्न कराना मेला प्रशासन और मेला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होती है. शाही स्नान में सभी अखाड़ों द्वारा भव्य रूप से हजारों की संख्या में नागा संन्यासी और साधु-संतों के साथ शाही स्नान किया जाता है. आगामी 11 मार्च को महाशिवरात्रि का शाही स्नान है. इसमें सात संन्यासी अखाड़े भव्य रूप से शाही स्नान करेंगे. इसकी तैयारियों के संबंध में कुंभ मेला आईजी संजय गुज्याल ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और संन्यासी सात अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में अखाड़ों के स्नान क्रम को लेकर चर्चा की गई.

कुंभ पर्व के महाशिवरात्रि के पहले शाही स्नान पर संन्यासियों के सात अखाड़े स्नान करते हैं. इनके स्नान क्रम को लेकर निरंजनी अखाड़े में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की अध्यक्षता में सातों अखाड़ों के पदाधिकारियों की कुम्भ मेला आईजी संजय गुंज्याल के साथ बैठक हुई. कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि पहले की तरह इस बार भी सभी अखाड़े अपने-अपने समय के अनुसार शाही स्नान करेंगे. शिवरात्रि का शाही स्नान सबसे पहले जूना अखाड़ा आह्वान और अग्नि अखाड़ा 11 बजे तक ब्रह्मकुंड पहुंच कर स्नान करेंगे. निरंजनी और आनंद अखाड़ा 1 बजे स्नान करेंगे. महानिर्वाणी और अटल अखाड़ा 4 बजे शाही स्नान करेंगे. इसको देखते हुए श्रद्धालु 8 बजे तक ही हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड में स्नान करेंगे. उसके बाद श्रद्धालुओं के हर की पैड़ी स्नान पर प्रतिबंध रहेगा. संजय गुंज्याल का कहना है कि शहर के कोर क्षेत्र में किसी भी वाहन के चलाने की मनाही रहेगी. साथ ही सभी मार्ग वन-वे रहेंगे.

यह भी पढ़ें-महिला दिवस पर अखाड़ा परिषद ने किया बड़ा ऐलान, पढ़िए पूरी खबर

श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था गौरी शंकर बैरागी नीलधारा और पावन धाम पर की गई है. ज्यादा भीड़ आने पर धीरवाली और दक्ष की पार्किंग को भी यूज किया जाएगा. इनका कहना है कि शिवरात्रि का शाही स्नान सरकार की नोटिफिकेशन में नहीं है. मगर मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है शाही स्नान पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए. महाशिवरात्रि के शाही स्नान पर सभी अखाड़े अपने-अपने कार्यक्रम के अनुसार शाही स्नान करेंगे. आज मेला पुलिस प्रशासन के साथ बैठक में इसकी रूपरेखा तैयार की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details