हरिद्वार:हरिद्वार महाकुंभ धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. महाकुंभ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अखाड़ों के संत समाज भी तमाम परंपराओं और धार्मिक अनुष्ठानों को लेकर एक लंबा इंतजार करते हैं. इसी क्रम में महाकुंभ को लेकर हरिद्वार के जूना अखाड़े में अखाड़ा परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.
बैठक में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि और महामंत्री हरि गिरि सहित सभी तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक में राम मंदिर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अशोक सिंघल को भारत रत्न और अखाड़ों के साधु संतों के नाम पर हरिद्वार में स्मारक बनाए जाने का प्रस्ताव पास किया गया. इसके साथ ही पालघर में जूना अखाड़े के संतों की हुई निर्मम हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि का कहना है कि तत्कालीन परिस्थितियों के अनुसार ही महाकुंभ-2021 के स्वरूप के निर्धारित किया जाएगा. इसके साथ ही अखाड़ा परिषद ने मेला परिसर में अखाड़ों के निर्माण कार्यों के लिए जल्द धन अवमुक्त करने की मांग की गई है. इसके साथ ही हरिद्वार के सभी मार्ग जिनके कार्य अधूरे हैं, उनको जल्द पूरा किए जाने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
नरेंद्र गिरि ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले अशोक सिंघल को भारत रत्न देने के लिए प्रस्ताव पास किया गया है. इसके साथ ही जिन साधु-संतों ने राम मंदिर निर्माण में भूमिका निभाई है, उनके नाम से हरिद्वार में स्मारक बनाने की मांग सरकार से की गई है. वहीं, महाकुंभ मेले को लेकर 28 अगस्त को सचिवालय में साधु-संतों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई है.
ये भी पढ़ें:2021 महाकुंभ से पहले संतों की समस्याओं का होगा निदान, दो बड़े काम करेगी सरकार