लक्सर: मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है. ऐसे में पुलिस की नजर हुड़दंग मचाने वालों पर होगी. इसी कड़ी में लक्सर कोतवाली निरीक्षक द्वारा सुल्तानपुर आदमपुर नगर पंचायत स्थित शिक्षा राज इंटर कॉलेज में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल व नगर के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
इस्लाम धर्म को मानने वाले मोहर्रम को मातम का महीना मानते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार मोहर्रम इस्लाम धर्म का नए साल शुरुआती महीना माना जाता है. मुहर्रम का महीना इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इसी महीने में हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी.
कोतवाली निरीक्षक अमरजीत सिंह व चौकी प्रभारी मनोज नोटियाल ने सभी लोगों से मोहर्रम पर्व को अमन चैन के साथ मनाने और सकुशल संपन्न कराने की बात कही है. साथ उन्होंने सरकारी दिशा-निर्देशों को पालन करने की भी अपील की है. वहीं, अगर कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाएं फैलता मिला और किसी भी प्रकार की कानूनी व्यवस्था को बिगाड़ने वाली गतिविधियों में शामिल हुआ तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.