उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोहर्रम के लिए पुलिस अलर्ट, बैठक कर लोगों को दिए ये निर्देश

muharram 2023 लक्सर में मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसके तहत आज लक्सर में सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल ने लोगों से शांति से मोहर्रम मनाने की बात कही.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 27, 2023, 4:58 PM IST

मोहर्रम के लिए पुलिस अलर्ट

लक्सर: मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है. ऐसे में पुलिस की नजर हुड़दंग मचाने वालों पर होगी. इसी कड़ी में लक्सर कोतवाली निरीक्षक द्वारा सुल्तानपुर आदमपुर नगर पंचायत स्थित शिक्षा राज इंटर कॉलेज में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल व नगर के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

इस्लाम धर्म को मानने वाले मोहर्रम को मातम का महीना मानते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार मोहर्रम इस्लाम धर्म का नए साल शुरुआती महीना माना जाता है. मुहर्रम का महीना इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इसी महीने में हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी.

कोतवाली निरीक्षक अमरजीत सिंह व चौकी प्रभारी मनोज नोटियाल ने सभी लोगों से मोहर्रम पर्व को अमन चैन के साथ मनाने और सकुशल संपन्न कराने की बात कही है. साथ उन्होंने सरकारी दिशा-निर्देशों को पालन करने की भी अपील की है. वहीं, अगर कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाएं फैलता मिला और किसी भी प्रकार की कानूनी व्यवस्था को बिगाड़ने वाली गतिविधियों में शामिल हुआ तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में ईद की रौनक, गले लगकर एक दूसरे को दी मुबारकबाद, अमन चैन की दुआ की

चौकी प्रभारी मनोज नोटियाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन हर गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखे हुए है. प्रत्येक व्यक्ति अराजक तत्वों से सावधान रहतें हुए किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें. उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जिस तरह से सुल्तानपुर आदमपुर में झगड़ें विवाद के मामले देखने को मिल रहे हैं उस तरह की गतिविधियों का हिस्सा न बनें. वही, सुल्तानपुर के समाज सेवी वरिश अहमद और एडवोकेट आज़म भारती ने मोहर्रम के दौरान नगर में फ़ोर्स बढ़ाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:बकरीद 2023: देहरादून में सजा बकरों का बाजार, सबसे महंगा बिका सुल्तान, पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details