उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेलवे से संबंधित सुझावों के लिए हरिद्वार में बुलाई गई बैठक - General meeting of Shri Ganga Sabha, Tanmaya Vasistha called a meeting

श्री गंगा सभा के कार्यालय में रेलवे से संबंधित सुझावों के लिए एक बैठक की गई.

meeting-convened-in-haridwar-for-suggestions-related-to-railways
रेलवे से संबंधित सुझावों के लिए हरिद्वार में बुलाई गई बैठक

By

Published : Mar 19, 2021, 8:05 PM IST

हरिद्वार: श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ को उत्तर रेलवे की परामर्शदात्री कमेटी का सदस्य बनाया गया है. जिसके बाद आज उन्होंने हर की पैड़ी पर श्री गंगा सभा के कार्यालय में एक बैठक आयोजित की. बैठक के माध्यम से उन्होंने शहर की विभिन्न संस्थाओं के साथ स्थानीय लोगों को रेलवे से संबंधित सुझाव के लिए आमंत्रित किया. बैठक में स्थानीय व्यापारियों के साथ विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने पहुंच कर रेलवे को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए.

रेलवे से संबंधित सुझावों के लिए हरिद्वार में बुलाई गई बैठक

इस मौके पर तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि रेलवे की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए उनके द्वारा आज श्री गंगा सभा के कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें शहरवासियों के साथ प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया. बैठक में विभिन्न संगठनों ने रेलवे की व्यवस्थाओं को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए हैं. मुख्य रूप से जो सुझाव आए हैं उनमें ऋषिकेश एक बड़ा स्टेशन बन जाने के कारण हरिद्वार में ट्रेनों के रुकने का समय कम कर दिया गया है, जिसको बढ़ाने को लेकर लोगों ने सुझाव दिए हैं.

पढ़ें-विवादों के बीच सीएम तीरथ को दिल्ली से बुलावा, जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

साथ ही हरिद्वार रेलवे स्टेशन में प्रवेश और निकासी के गेट में किए गए परिवर्तन से तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों को हो रही परेशानियों के संबंध में भी सुझाव आए हैं. इसके अलावा पेयजल की समस्या, प्लेटफॉर्म टिकट, जनरल टिकट जारी सहित कई ट्रेनों की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर भी सुझाव दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के दौरान जो व्यवस्थाएं हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर होनी चाहिए वह नहीं हो रही हैं, जिसको लेकर भी सुझाव दिए गए हैं. जल्द ही इन सुझावों को रेलवे बोर्ड के लिए प्रेषित किया जाएगा. बैठक में पहुंचे व्यापारी नेता संजीव नैय्यर ने कोरोना काल से पहले की व्यवस्थाओं को लागू किये जाने की मांग करते हुए तन्मय वशिष्ठ की इस पहल का स्वागत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details