हरिद्वार: श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ को उत्तर रेलवे की परामर्शदात्री कमेटी का सदस्य बनाया गया है. जिसके बाद आज उन्होंने हर की पैड़ी पर श्री गंगा सभा के कार्यालय में एक बैठक आयोजित की. बैठक के माध्यम से उन्होंने शहर की विभिन्न संस्थाओं के साथ स्थानीय लोगों को रेलवे से संबंधित सुझाव के लिए आमंत्रित किया. बैठक में स्थानीय व्यापारियों के साथ विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने पहुंच कर रेलवे को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए.
इस मौके पर तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि रेलवे की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए उनके द्वारा आज श्री गंगा सभा के कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें शहरवासियों के साथ प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया. बैठक में विभिन्न संगठनों ने रेलवे की व्यवस्थाओं को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए हैं. मुख्य रूप से जो सुझाव आए हैं उनमें ऋषिकेश एक बड़ा स्टेशन बन जाने के कारण हरिद्वार में ट्रेनों के रुकने का समय कम कर दिया गया है, जिसको बढ़ाने को लेकर लोगों ने सुझाव दिए हैं.